वर्ल्ड कप 2019 : रोहित शर्मा की नजर अब इन रिकॉर्ड्स पर

BBC Hindi
सोमवार, 8 जुलाई 2019 (18:24 IST)
2019 क्रिकेट विश्व कप रोहित शर्मा के लिए याद रखा जाएगा, इसमें अब दोराय नहीं है। अपने खेल में जरूरी और महीन तकनीकी बदलाव करके रोहित शर्मा इंग्लैंड की पिचों पर कमाल कर रहे हैं। वे वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर 2 पर बने हुए हैं और अपने ताजा प्रदर्शन से पहले नंबर पर मौजूद विराट कोहली के और करीब पहुंच गए हैं।
 
रोहित के नाम इस विश्व कप में सर्वाधिक 647 रन हैं और वे 5 शतक लगा चुके हैं। मंगलवार को जब टीम इंडिया मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेगी तो रोहित के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
 
32 साल के रोहित किसी भी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। अगर रोहित सेमीफाइनल में 26 रन और बना लेते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर किसी 1 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। अगर रोहित मंगलवार को 53 रन बना देते हैं तो वे एक विश्व कप में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित शर्मा इस विश्व कप में 3 लगातार शतक लगा चुके हैं और उनके पास विश्व कप में 4 लगातार शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2015 विश्व कप में लगातार 4 शतक लगाए थे।
 
रोहित के नाम विश्व कप क्रिकेट में 3 शतक हो गए हैं। इसमें से 5 उन्होंने 2019 विश्व कप में लगाए हैं। विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वे सचिन तेंदुलकर के साथ पहले स्थान पर हैं।
 
अगर वे मंगलवार को सेमीफाइनल में भी शतक लगा देते हैं तो वे सचिन को पीछे छोड़ देंगे। दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने विश्व कप की 44 पारियों में 3 शतक लगाए थे जबकि रोहित 16 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं।
 
रोहित के पास विश्व कप इतिहास में 1,000 रन पूरे करने का मौका भी होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 23 रनों की जरूरत है। वे सफल रहे तो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली विश्व कप स्पर्धाओं में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

अगला लेख