क्या आप जानते हैं baking soda के ये बेहतरीन फायदे

Webdunia
अच्छे बाल और त्वचा की चाहत सभी को होती है। परंतु उपाय समझ नहीं आते। तरह-तरह के तरीके आजमाने के बावजूद मनचाहा परिणाम नहीं मिलता। 
 
अगर हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएं जो बाल और त्वचा दोनों पर एक समान असरकारक है तो आप को भी इसे मानना होगा। वह चीज हर घर में मौजूद है। 
 
आपके किचन में है ऐसी वस्तु जिससे आपके बाल और त्वचा बेहद खूबसूरत और स्वस्थ हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं बैकिंग सोडा की। भारतीय किचन की कई ऐसी डिश हैं जिनमें सोडे का इस्तेमाल जरूरी होता है इसलिए यह हर घर में पाया जाता है। इसके अलावा बैंकिग सोडे की अन्य खासियत यह है कि यह काफी सस्ता होता है। 
 
बैकिंग सोडा असल में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है। यह प्राकृतिक होता है और सफेद रंग के पाउडर में मिलता है। बैकिंग सोडा के विषय में खास बात यह है कि इसमें एंटीबैक्टेरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमैटोरी खूबियां होती हैं। इसके अलावा यह सर्दी जुकाम से लेकर, मुंह की दिक्कत और त्वचा संबंधी रोग से बचाव करता है।  
 
बैकिंग सोडा असरकारक होता है जब इसे कम समय के लिए इस्तेमाल में लाया जाए। परंतु ध्यान रखें कि लंबे समय तक इस्तेमाल से यह त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा इसे इस्तेमाल करने की शुरुआत करने से पहले आप जांच ले कहीं आपकी त्वचा बैंकिग सोडा के प्रति संवेदनशील तो नहीं है। 
 
1. चेहरे पर मुहांसों की समस्या झेल रहे लोगों के लिए बैकिंग सोडा बहुत असरकारक है। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीइफ्लेमैटोरी गुणों के कारण यह मौजूद मुंहासों के आकार को छोटा करता है तथा नए आने से रोकता है। बैकिंग सोड़े में त्वचा के पीएच को नियंत्रित रखने का गुण होता है जिससे त्वचा में आई खराबी से बचाव होता है। 
बैकिंग सोडे के इस्तेमाल के लिए एक चम्मच सोडा लेकर पानी के साथ पेस्ट बनाकर उसे त्वचा पर 1 से 2 मिनट छोड़ना है और फिर ठंडे पानी से धो लेना है। इस पेस्ट का इस्तेमाल हर दिन एक बार अगले दो से तीन दिन करना चाहिए फिर इसे एक हफ्ते तक एक या दो बार कर देना चाहिए। 
 
2. सफेद दांतों की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बैकिंग सोड़ा बहुत कारगर उपाय है। बैकिंग सोड़ा दांतों पर से पीलेपन की परत हटा देता है। इसके साथ ही यह बैक्टेरिया द्वारा बनने वाले एसिड को हटाकर दांतों को प्लाक से बचाता है। 
 
अपने टूथब्रश पर टूथपेस्ट के साथ बैकिंग सोड़ा भी ले लीजिए और दो मिनिट तक ब्रश कीजिए। हर दिन एक बार कुछ दिन तक ऐसा करने से दांतों पर से पीलापन दूर हो जाएगा। 
 
इसके अलावा आप घर पर भी टिथवाइटनर बना सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बैकिंग सोड़ा लेकर उसमें  4 चम्मच हल्दी की गांठ का पाउडर मिला लीजिए। इस मिक्चर में 3 चम्मच एक्स्ट्रा-वर्जिन नारियल तेल मिला लीजिए। इस पेस्ट को ब्रश पर लेकर हर दिन एक बार ब्रश कीजिए। 
 
सावधानी : ज्यादा मात्रा में बैकिंग सोड़ा के इस्तेमाल से बचें। किसी भी उपाय को कम दिन के लिए ही अपनाएं। ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से बैकिंग सोड़ा दांतों पर से प्राकृतिक एनामल की परत को हटा देगा।  
 
3. बैकिंग सोड़ा अल्केलाइन प्रकृति का होता है और इसका धूप में झुलसी त्वचा पर बेहतरीन असर होता है। इसके इस्तेमाल से जलन और खुजली बंद हो जाती है। यह एंटीसेप्टीक होने के कारण सनबर्न में काफी असरकारक होता है। एक या दो चम्मच बैकिंग सोड़ा को एक कप पानी में घोल बनाकर एक साफ कपड़े को इस घोल में डुबाना चाहिए और उस जगह रखना चाहिए जहां धूप में त्वचा झुलस चुकी हो। इसे पांच से दस मिनट रहने दीजिए और दिन में दो से तीन बार यह उपयोग दोहराएं। 
 
इसके अलावा बाथटब में आधा कप बैकिंग सोड़ा डाल दीजिए और इस पानी में पांच से पंद्रह मिनिट तक लेटे रहें। एक साफ कपड़े से आराम से खुद को सुखा लीजिए। दिन में एक बार यह प्रयोग कुछ दिन तक दोहराया जा सकता है। 
 
4. शरीर में त्वचा के रंग का एक जैसा न होना भी बहुत से लोगों को परेशान करता है। अगर आप चमकती त्वचा की इच्छा रखते है तो बैकिंग सोड़ा आपकी मदद कर सकता है। बैकिंग सोड़ा में डेड स्कीन को हटाने का गुण होता है इसके अलावा यह पीएच लेवल को भी संतुलित रखता है जिससे त्वचा खूबसूरत बनी रहती है। 
 
एक से दो चम्मच बैकिंग सोड़ा को गुलाबजल में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। इसे एक मिनट लगा रहने दें और फिर धीरे धीरे उंगलियों की सहायता से स्क्रब की तरह निकालें। आखिर में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय को एक से दो हफ्ते तक किया जा सकता है। बैकिंग सोड़ा इस्तेमाल करने के बाद त्वचा को माइस्चराइज करना न भूलें। 
 
इसके अलावा एक चम्मच बैकिंग सोड़ा और एक चम्मच नीबू ज्यूस में एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून तेल की चार पांच बूंदे मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे पांच मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें। एक हफ्ते में दो से तीन बार यह उपाय आजमाया जा सकता है। 
 
5. नाखून के रंग को लेकर अगर आप चिंतित है तो बैकिंग सोड़े से बढ़कर कोई भी उपाय नही। बैकिंग सोडे में ब्लीचिंग और एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जिससे नाखून का रंग सुधर जाता है। 
आधा कप पानी, एक तिहाई चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एक चम्मच बैकिंग सोड़ा को मिलाकर अच्छा घोल बना लें। अपने नाखून इस घोल में दो से तीन मिनट तक डूबो कर रखिए। पंद्रह दिन में एक बार यह उपाय आजमाया जा सकता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इस Mothers Day अपनी मां को हाथों से बनाकर दें ये खास 10 गिफ्ट्स

मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mothers Day? जानें क्या है इतिहास

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

Chanakya niti : यदि सफलता चाहिए तो दूसरों से छुपाकर रखें ये 6 बातें

Mothers Day 2024 : मदर्स डे पर पढ़ें इतिहास, शायरी, कविताएं और रोचक जानकारी एक साथ

रिश्ते से खुश नहीं है आपका पार्टनर!

टीनेजर्स को रोज करना चाहिए ये 5 योगासन, हारमोंस रहेंगे बैलेंस

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल

अगला लेख