गर्मी में वैक्सिंग के बाद निकल आते हैं दाने, राहत दिलाएंगे ये नुस्खे

WD Feature Desk
शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (18:22 IST)
Home Remedies For Rashes After Waxing: महिलाएं पैर, हाथ और चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाना सबसे बेस्ट मानती है। ऐसा माना जाता है कि अगर रेगुलर वैक्सिंग करवाई जाए तो अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होती है और वैक्सिंग से डेड स्किन को भी आसानी से हटाया जा सकता है। गर्मियों में वैक्सिंग की वजह से बॉडी पर दाने निकल सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको वैक्सिंग के बाद खुजली और दाने ठीक करने के नुस्खों के बारे में बता रहे हैं। 

वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली से राहत पाने के लिए क्या करें :  
बर्फ की सिकाई: गर्म वैक्सिंग की वजह से अगर आपको खुजली या दाने हो गए हैं तो बर्फ से सिकाई करें। बर्फ की तासीर ठंडी होती है। वैक्सिंग वाली जगह पर बर्फ से सिकाई करने से स्किन को ठंडक को मिलती है और दाने और खुजली से छुटकारा मिलता है। इसके लिए एक सूती या मलमल के रुमाल में 2 से 3 टुकड़े बर्फ के डालें। बाद में इससे परेशानी वाली जगह पर सिकाई करें।

एलोवेरा जेल लगाएं: एलोवेरा जेल की तासीर ठंडी होती है। वैक्सिंग के तुरंत बाद अगर एलोवेरा जेल स्किन पर अप्लाई कर लिया जाए, तो किसी भी तरह की परेशानी ही नहीं होती है। गर्मियों में वैक्सिंग के बाद होने वाले रैशेज, जलन या दानों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल और हल्दी से बना लेप लगाएं:  गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली, जलन और दाने की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। वैक्सिंग के 10 मिनट के बाद इस मिश्रण को लगाएं। गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण लगाने से आपको वैक्सिंग की वजह से होने वाली परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है।

एसेंशियल ऑयल अप्लाए करें: वैक्सिंग के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल भी ट्राई कर सकती हैं। लैवेंडर एसेंशियल ऑयल इसके लिए बेहतरीन विकल्प है। एसेंशियल ऑयल की तासीर ठंडी होती है, जिसका इस्तेमाल स्किन पर करने से यह तुरंत राहत दिलाता है। इसके अलावा पिपरमिंट ऑयल भी इस समस्या के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
 
पुदीने के पत्तों का लेप है फ़ायदेमंद:
पुदीने के पत्तों को बारीक पीसकर इसका लेप वैक्सिंग वाली जगहों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में स्किन को नॉर्मल पानी से धोकर नारियल का तेल लगाएं। ऐसा करने से आपको तुरंत खुजली और जलन से राहत मिलेगी।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

गर्मियों के मौसम में लगाएं सेब से बना ये फेस पैक, स्किन को मिलेगा भरपूर हाइड्रेशन

पफिनेस से लेकर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाती है ये छोटी सी हेबिट

गर्मियों में जान का खतरा बन सकते हैं दुनिया के ये 7 सबसे जहरीले फल

भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल वाला तरबूज? घर पर ऐसे करें Fake vs Real वॉटरमेलन का टेस्ट

सभी देखें

नवीनतम

खूबसूरत और हेल्दी बालों के दुश्मन हैं ये 5 सबसे खराब हेयर ऑयल्स, क्या आप भी कर रहे हैं इस्तेमाल?

बिना डाइटिंग के भी कम हो सकता है वजन, जानिए कौन सी हेल्दी आदतें अपनाने की है जरूरत

डिहाइड्रेशन से लेकर वजन घटाने तक, गर्मियों में खरबूजा खाने के 10 जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स

अखरोट के साथ ये एक चीज मिलाकर खाने के कई हैं फायदे, जानिए कैसे करना है सेवन

गर्मियों में वजन घटाने के दौरान होने वाली 8 डाइट मिस्टेक्स, जो बिगाड़ सकती हैं आपके फिटनेस गोल्स

अगला लेख