Vegan : क्या है वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2023 (17:12 IST)
- ईशु शर्मा
 
ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए लोगों में पर्यावरण के लिए भी जागरूकता बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज के दौर में लोग वीगन (Vegan) ट्रेंड को काफी फॉलो कर रहे हैं। वीगन का अर्थ है सीमित भोजन एवं डेरी उत्पादों का सेवन न करना, जिससे पर्यावरण एवं जानवरों का संरक्षण किया जा सके और साथ ही अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए किसी जानवर को कष्ट न दिया जाए।
 
वीगन का ट्रेंड सिर्फ भोजन तक ही सीमित नहीं है बल्कि स्किन केयर प्रोडक्ट में भी अब वीगन की कैटेगरी शामिल हो चुकी है। जी हां, बाजार में कई तरह के वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट (vegan skin care product) मौजूद है जिनकी लोकप्रियता काफी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। चलिए जानते हैं कि क्या है वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट-
 
क्या है Vegan Skincare Product?
 
वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट (Vegan Skincare Product) में मांस, दूध, चीज़ या जानवरों द्वारा उत्पादित कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस श्रेणी में शहद, बीस वैक्स (beeswax), कोलेजन (collagen), लैनोलिन (lanolin) और केराटिन (keratin) जैसे तत्व भी मौजूद होते हैं। लैनोलिन (lanolin) भेड़ के बाल को धोकर बनाया जाता है जो स्किन केयर प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है, पर इस प्रोसेस में भेड़ को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई जाती है क्योंकि भेड़ के बाल साफ न करने पर भेड़ पर बालों का वज़न पड़ता है लेकिन इस कारण को जानने के बाद भी लैनोलिन को वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट में इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
 
Vegan और Cruelty Free skin product में अंतर क्या है?
 
Cruelty Free प्रोडक्ट का मतलब होता है कि सप्लायर, मैन्युफैक्चरर (manufacturer) या किसी अन्य पार्टी के द्वारा प्रोडक्ट के इन्क्रेडिएंट (ingredient) जानवरों पर सैंपल के रूप में प्रयोग नहीं किए गए हैं। ये ज़रूरी नहीं है कि Cruelty Free स्किन केयर प्रोडक्ट हमेशा वीगन प्रोडक्ट (Vegan Product) ही हो। इसके साथ ही वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट प्राकृतिक तत्वों के द्वारा ही बनाए जाते हैं जबकि Cruelty Free प्रोडक्ट में केमिकल भी शामिल होता है।
कैसे करें Vegan Skin Care Product की पहचान?
 
वीगन प्रोडक्ट की पहचान के लिए आप प्रोडक्ट के इंग्रेडिएंट (ingredient) पढ़ सकते हैं। पर अगर आप इंग्रेडिएंट पढ़ने में अपना समय व्यतीत नहीं करना चाहते हैं तो आप प्रोडक्ट के लेबल (label) पर देख सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई ऐसी संस्था का निर्माण नहीं हुआ है जो प्रोडक्ट को वीगन का सर्टिफिकेट प्रदान करें पर PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) के लेबल द्वारा आप देख सकते हैं कि प्रोडक्ट वीगन है या Cruelty Free। 
 
क्या त्वचा के लिए Vegan Product सेफ हैं?
 
वीगन प्रोडक्ट पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा हेल्दी रहती है और किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट भी देखने को नहीं मिलते हैं। वीगन प्रोडक्ट में विटामिन, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत सेहतमंद होते हैं। बाजार में आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार वीगन प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इस Mothers Day अपनी मां को हाथों से बनाकर दें ये खास 10 गिफ्ट्स

मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mothers Day? जानें क्या है इतिहास

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

Chanakya niti : यदि सफलता चाहिए तो दूसरों से छुपाकर रखें ये 6 बातें

Mothers Day 2024 : मदर्स डे पर पढ़ें इतिहास, शायरी, कविताएं और रोचक जानकारी एक साथ

रिश्ते से खुश नहीं है आपका पार्टनर!

टीनेजर्स को रोज करना चाहिए ये 5 योगासन, हारमोंस रहेंगे बैलेंस

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल

अगला लेख