पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, अभी चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं

Webdunia
बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (15:41 IST)
पटना। ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एक दिन बाद बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बुधवार को कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने सेवाकाल के दौरान अपनी मुखरता को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से जोड़कर देखे जाने के बारे में उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी बोल सकता है। सुशांत मामले से मेरे वीआरएस का कुछ भी लेना-देना नहीं है।
ALSO READ: बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया VRS, उतर सकते हैं चुनाव मैदान में
पांडेय ने दावा किया कि उस मामले में जो लड़ाई लड़ी, वह बिहार की अस्मिता और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सेवा में 3 दशक से अधिक समय बिताया है और कोई भी मेरी पेशेवर अखंडता पर उंगली नहीं उठा सकता है।
 
चुनाव लड़ने के बारे में अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि मैं चुनाव लडूंगा, यह भी मैंने अभी कहां कहा है। बक्सर, बेगूसराय, जहानाबाद और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र सहित कई जिलों के शुभचिंतकों का दबाव है। केसरिया रंग का गमछा कंधे पर डाले गुप्तेश्वर से पूछे जाने पर कि उन्होंने भगवा रंग धारण कर लिया है, इसका मतलब यह लगाया जाए कि वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं, उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक ढंग से मत देखिए।
 
उन्होंने कहा कि मैं अभी किसी राजनीतिक दल में न शामिल हुआ हूं और न ही राजनीतिक व्यक्ति हूं। जब मैं तय करूंगा कि राजनीति में जाना और कौन से दल में शामिल जाना है, वह भी मैं बताऊंगा। पांडेय ने कहा कि मैं सेवा के नियमों से बंधा हुआ नहीं, अब एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं। मैं यदि मैं चाहता हूं तो देश के किसी भी अन्य नागरिक की तरह चुनाव लड़ सकता हूं। मैं वर्तमान में सैकड़ों लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वे विभिन्न जिलों के अपने शुभचिंतकों से बात करेंगे। उनसे बात करके तय करूंगा कि मुझे क्या करना है?
 
नीतीश कुमार के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि वे प्रशासन एवं पुलिसिंग के मामले में बिलकुल सख्त हैं। उनका विजन बहुत स्पष्ट है। पुलिसिंग के मामले में वे न किसी प्रकार का नाजायज राजनीतिक हस्तक्षेप करते हैं और न कोई सत्तारूढ़ दल का व्यक्ति करे, उसे बर्दाश्त करते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

Hindu Muslim DNA: मुसलमानों का DNA हिंदुओं से क्यों मिलता है?

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

अगला लेख