Dharma Sangrah

Bihar Election 2025: उम्र कच्ची है पर जुबान पक्की, तेजस्वी की रैलियों में वादों की बौछार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 (15:05 IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार रैलियां कर  रहे हैं। वे लोगों के बीच 'इमोशनल दांव' चलने से भी नहीं चूक रहे हैं। सारण की एक रैली में यादव ने कहा कि उनकी उम्र भले ही कच्ची हो, पर उनकी जुबान पक्की है। वे सीखने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में सुधार लाने का भी लोगों को आश्वासन दिया। 
 
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ही महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे उन्होंने 'तेजस्वी प्रण' नाम दिया है। घोषणा पत्र में उन्होंने कई वादे किए हैं। सारण की जनता से समर्थन मांगते हुए यादव ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन में युवा जोश और अनुभवी नेताओं का मिश्रण है। 
 
नीतीश पर साधा निशाना : तेजस्वी यादव ने अपनी अलग-अलग रैलियों में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब बदलाव की लहर चल रही है और जनता इस बार महागठबंधन की ही सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। अपराधी 26 नवंबर से 26 जनवरी तक सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने फिर कहा कि हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
 
राजद नेता तेजस्वी ने अपने पिछले कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि 17 माह के कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया था। उनका लक्ष्य बिहार को पलायन मुक्त राज्य बनाना है। महिलाओं के लिए उन्होंने ‘माई-बहन योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को प्रति माह 2500 रुपए मिलेंगे। 
 
नीतीश पर नकल का आरोप : तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वह मेरी योजनाओं की नकल कर रही है, लेकिन अमल नहीं कर पा रही है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि छठ पूजा पर बिहार के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का वादा किया गया था, लेकिन हमारे लोग आज भी ट्रेन के शौचालय में बैठकर सफर करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो सिंचाई, दवाई, सुनवाई और करवाई चारों की गारंटी होगी। बस, एक मौका दीजिए, बिहार का सम्मान लौटाकर दिखाऊंगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा

Nitish Kumar हैं BJP के Puppet, Tejashwi Yadav के बयान से NDA पर क्यों बढ़ा दबाव

Gold : 4,100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 6,250 रुपए की गिरावट, जानिए क्यों गिर रहे हैं दाम

Tej Pratap Yadav : मेरे ऊपर लालू यादव की छत्रछाया नहीं, तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर क्या बोले तेजप्रताप यादव

SIR के दूसरे चरण के एलान पर भड़का विपक्ष, चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ मध्यप्रदेश में भी विरोध

सभी देखें

नवीनतम

ओसामा के टिकट पर योगी आदित्यनाथ ने उठाए सवाल, क्या है रघुनाथपुर का सियासी गणित?

Bihar Assembly Elections 2025 : तो मुझे करें गिरफ्तार, बोले प्रशांत किशोर, SIR को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना

Nitish Kumar हैं BJP के Puppet, Tejashwi Yadav के बयान से NDA पर क्यों बढ़ा दबाव

Tej Pratap Yadav : मेरे ऊपर लालू यादव की छत्रछाया नहीं, तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर क्या बोले तेजप्रताप यादव

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, नाम दिया तेजस्वी प्रण