2019 में होगा अजय देवगन का धमाका, कम से कम 500 करोड़

Webdunia
जिस तरह से दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों ने चीन में व्यवसाय किया है उससे भारतीय फिल्मकारों की आंखें चौंधिया गई हैं। भेड़चाल के लिए मशहूर फिल्म उद्योग के सभी छोटे-बड़े निर्माता अपनी फिल्म को चीन में रिलीज करना चाहते हैं। व्यवसाय के मामले में चीन की नीतियां अलग हैं। इस देश में गैर चीनी फिल्मों का कोटा निर्धारित है। एक निश्चित संख्या में ही वहां गैर चीनी फिल्मों का प्रदर्शन होता है। इस सख्ती के कारण भारत की हर फिल्म का वहां पर प्रदर्शन हो पाना मुश्किल है। 


 
अजय देवगन को लेकर 'रेड' नामक फिल्म बनाने वाले भूषण कुमार अपनी फिल्म को चीन में प्रदर्शित करना चाहते हैं। भूषण के प्रयास यदि सफल हो जाते हैं तो यह अजय देवगन की चीन में प्रदर्शित होने वाली यह पहली फिल्म होगी। चीन में इस समय आमिर खान सबसे लोकप्रिय भारतीय हीरो हैं। उनकी दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसी वजह से उनकी भारत में सुपरफ्लॉप रही 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी चीन में बिना किसी बाधा के रिलीज होने जा रही है। भारत में फिल्म के असफल होने के कारण 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के मेकर्स को उतनी रकम नहीं मिल रही है जितनी रिलीज के पहले तय हुई थी। चीन वाले लाभ में से बहुत कम हिस्सा विदेशी फिल्मकारों को देते हैं। 


 
अजय की 'रेड' ने भारत में अच्छा व्यवसाय किया था। यह एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की कहानी है जो ईमानदारी और सच के रास्ते पर चलता है और एक भ्रष्ट नेता के घर पर छापा मारता है। फिल्म में सत्य की विजय दिखाई गई थी। भारतीय फिल्मकारों का मानना है कि चीन के दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी क्योंकि दोनों देश कई मामले में एक जैसे हैं। 
 
हाल ही में हुए एक चीन फिल्म फेस्टिवल में 'रेड' दिखाने में इसके निर्माता कामयाब हुए। फिल्म न केवल पसंद की गई बल्कि अजय देवगन को बेस्ट फॉरेन एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। अजय का भारत में होने वाले फिल्म पुरस्कारों पर विश्वास नहीं है। वे इनसे दूरी ही बना कर रखते हैं। आमतौर पर इन पुरस्कारों में उन्हीं कलाकारों को अवॉर्ड दिया जाता है जो स्टेज पर परफॉर्म करते हैं और अजय का इस बात पर यकीन नहीं है। इसी कारण उन्होंने इन फूहड़ पुरस्कार समारोहों से दूरी बना कर रखी है, लेकिन चीन में मिले अवॉर्ड में इस तरह की कोई मिलावट नहीं है। 
 
बहरहाल फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस तरह से 'रेड' को फेस्टिवल में पसंद किया गया उसके आधार पर कहा सकता है कि यह फिल्म वहां पर कम से कम 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन जरूर करेगी। फिल्म को 2019 में वहां पर रिलीज किया जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अनुपमा ने फिर किया कमाल: इस बड़े शो को भी पछाड़कर बना नंबर-1, TRP रेटिंग्स में मचाया तहलका

सैयारा की जोड़ी अहान पांडे और अनीता को मिला 'ब्रेकआउट स्टार' अवॉर्ड, IMDb ने किया सम्मानित

ऋतिक-NTR की War 2 या रजनीकांत की Coolie, कौन करेगा राज? 14 अगस्त को होगा बॉक्स ऑफिस का महासंग्राम

रजनीकांत की कुली की कहानी, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने की तैयारी, कई स्टार्स का महासंगम

War 2 का असली धमाका: ऋतिक- जूनियर एनटीआर की भिड़ंत के बीच बॉबी देओल की एंट्री

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख