मैं कबीर सिंह को 2 तमाचे मार कर कहना चाहती हूं कि औरत मर्दों के पैर की जूती नहीं है

Webdunia
सीन एक 
कबीर सिंह सेक्स करने के लिए बैचेन है। जब लड़की राजी नहीं होती तो वह चाकू दिखा कर उसके कपड़े उतरवाने की कोशिश करता है। 
 
सीन दो 
कबीर सिंह के घर काम करने वाली महिला जब गिलास फोड़ देती है तो वह उसे बेहद डराता है और तब तक उसका पीछा करता है जब तक कि वह बिल्डिंग कैम्पस से बाहर नहीं हो जाती। 
 
सीन तीन 
कबीर सिंह के कॉलेज में जब प्रीति नामक लड़की प्रवेश लेती है तो कबीर कॉलेज के एक-एक लड़के को कह देता है कि प्रीति सिर्फ उसकी है और उसकी ओर कोई आंख उठा कर नहीं देखेगा। 
 
सीन चार 
कबीर सिंह जब चाहता है प्रीति को क्लास से ले जाता है। उसे छूता है। किस करता है और अपने रूम तक लेकर जाता है। 
 
ये तो हुईं कबीर सिंह की हरकत। अब बात करते हैं हीरोइन की। मासूमियत की आड़ में उसे मूर्ख दिखाया गया है। उसकी कोई सोच और समझ ही नहीं है। कबीर जो कहता है वह फौरन मान जाती है। कबीर उसे प्यार करता है तो यह उसके लिए आवश्यक है कि वह भी उसे प्यार करे। 
 
कबीर सिंह फिल्म पुरुषवादी नजरिये से बनाई गई है और घोर स्त्री विरोधी है। आश्चर्य की बात तो यह है कि युवा इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और इस तरह के दृश्यों पर लड़कियां भी तालियां पीट रही हैं। 
 
निर्देशक और लेखक संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसी चतुराई से फिल्म का जाल बुना है कि दर्शक मनोरंजन की आड़ में यह बात देख ही नहीं पाते हैं कि स्त्री के प्रति यह फिल्म कैसी सोच दर्शाती है? किस तरह से उनके मान-सम्मान को चोट पहुंचाती है? कैसे किसी का अपमान कर आप हंस सकते हैं? कैसे इन बातों में आप मनोरंजन ढूंढ सकते हैं? 
 
अभी भी ऐसे लोगों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है जो महिलाओं को पैर की जूती समझते हैं। इस तरह की फिल्में उन लोगों की सोच को बढ़ावा देती है और नाजुक दिमाग वालों में इस तरह की सोच को ठूंसती है कि महिलाएं तो महज एक टॉय हैं। 
 
इस फिल्म में एक लड़की को एक वस्तु की तरह ट्रीट किया गया है। फिल्म से गलत मैसेज निकल कर आता है कि जो लड़की आपको पसंद आए उसे जागीर मान लो। घोषणा कर दो कि यह मेरी है और फिर उसके पीछे पड़ जाओ। धीरे-धीरे वह मान ही जाएगी। कबीर सिंह तो गुंडागर्दी कर लड़की को हासिल करता है। 
 
मजे की बात यह कि शराब, सिगरेट और ड्रग्स के नशे के में चूर रहने वाला वूमैनाइजर कबीर को अंत में वो सब चीजें मिल जाती हैं जो वह चाहता था। 
 
एक लड़की ने फिल्म देख कर कहा 'मैं कबीर सिंह को 2 तमाचे मार कर कहना चाहती हूं कि औरत मर्दों के पैर की जूती नहीं है।' इस फिल्म का इससे बेहतर वन लाइनर रिव्यू और भला क्या हो सकता है? 

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष