रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर की फिल्म 'तख्त' बंद

Webdunia
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (12:25 IST)
करण जौहर ने अगस्त 2018 में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर को लेकर फिल्म 'तख्त' अनाउंस की थी। इस जोरदार स्टारकास्ट को खुद करण निर्देशित करने वाले थे। इस पीरियड ड्रामा की काफी तैयारियां हो गई थीं। शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण सारे काम अटक गए। परिस्थितियों में काफी बदलाव आ गया। ताजा खबर यह सुनने को मिली है कि करण ने अपने इस मेगा प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला लिया है। 
 
सूत्रों के अनुसार करण ने कई बातों पर गौर किया और भारी मन से यह फैसला लिया। फिल्म के कलाकारों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इन 4 कारणों से फिल्म को बंद किया गया है। 


 
1) महंगी फिल्म : यह एक पीरियड ड्रामा है जिसमें सेट और कास्ट्यूम्स पर बहुत खर्चा होता है। साथ ही फिल्म में कई नामी कलाकार थे जिनकी फीस बहुत ज्यादा है। करण की इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था। आज जिस तरह से फिल्म बिजनेस प्रभावित हुआ है, उसे देखते हुए इतनी महंगी फिल्म बनाना जोखिम भरा हो सकता है। करण इस समय ब्रह्मास्त्र नामक फिल्म बना रहे हैं जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है। यह फिल्म कब रिलीज होगी तय नहीं है। इसलिए करण एक और महंगी फिल्म बनाने से बच रहे हैं। 
 
2) मुगल इतिहास : तख्त मुगल इतिहास पर आधारित है। इस समय जो माहौल चल रहा है उसे देख मुगल इतिहास पर फिल्म बनाना गलत फैसला साबित हो सकता है। यूं भी ऐतिहासिक फिल्मों का काफी विरोध होता है और फिल्म को रिलीज करना मुश्किल हो जाता है। 
 
3) कोई स्टूडियो तैयार नहीं : कहा जा रहा है कि इस फिल्म से जुड़ने के लिए कोई भी स्टूडियो तैयार नहीं हुआ। करण ने कुछ स्टूडियो से बात भी की, लेकिन नहीं बनी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ की करण के बैनर धर्मा प्रोडक्शन से पार्टनरशिप थी, लेकिन वो भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ। 
 
4) कोविड-19 : कोविड-19 के कारण फिल्म व्यवसाय रसातल में पहुंच गया है। सिनेमाघर अभी भी पूरी तरह खुले नहीं हैं। दर्शक सिनेमाघर में आने को तैयार नहीं है। कहा नहीं जा सकता कि भविष्य में क्या होगा। अनिश्चितता का माहौल होने के कारण भी फिल्म को बंद करने का फैसला लिया हो। 
 
बहरहाल, तख्त के बंद होने से कई सिने प्रेमी निराश हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि एक मल्टीस्टारर फिल्म देखने का अवसर उनके हाथ से निकल गया है। संभव है कि करण आगामी वर्षों में अपने इस प्रोजेक्ट को फिर हाथ में लें। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, इन हसीनाओं से शादी और त्योहारों के सीजन में ले सेलिब्रिटी लहंगा इंस्पिरेशन

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख