सलमान खान की सिकंदर आखिर क्यों की जा रही है नापसंद, एक नहीं कई हैं कारण

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (19:30 IST)
ईद पर सलमान खान की फिल्म धमाल मचा देती है। कुछ बरस पहले तो उनकी कमजोर फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती थी, लेकिन अब दर्शक बेहद डिमांडिंग हो गए हैं और उन्हें कुछ नया चाहिए। ये नयापन उन्हें सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सिकंदर' में नजर नहीं आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन किया है। हाल ये है कि तीसरे दिन ही कई सिनेमाघरों ने सिकंदर के शो की संख्या में दर्शकों की कमी के चलते कमी कर दी है। जहां सलमान खान की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के लिए जानी जाती है, वहीं 'सिकंदर' को आलोचकों और दर्शकों दोनों से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है। इस असफलता के पीछे कई ठोस कारण माने जा रहे हैं।
 
ट्रेलर नहीं बना पाया माहौल 
ट्रेलर देख कर ही ज्यादातर दर्शक फैसला लेते हैं कि उन्हें फिल्म देखना है या नहीं। सिकंदर का ट्रेलर रिलीज के कुछ ही दिनों पहले रिलीज किया गया। इससे ट्रेलर ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाया। जिन्होंने देखा उन्हें सिकंदर के ट्रेलर में कोई नई बात नजर नहीं आई। ट्रेलर से माहौल नहीं बन पाया और ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म की रिपोर्ट आने का इंतजार किया। इससे फिल्म के टिकट पहले दो दिनों में छुट्टी होने के बावजूद उतने नहीं बिके जितने बिकना चाहिए थे। लिहाजा फिल्म की ओपनिंग दमदार नहीं रही। फिल्म का शुरुआती बज़ कमजोर रहा और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दिया।
 
रिलीज़ डेट का गलत चुनाव
फिल्म को रविवार को रिलीज किया गया, जो एक अजीब फैसला था। फिल्म को शुक्रवार को रिलीज किया जाता तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वैसे भी ईद के एक दिन पहले रिलीज मूवी को रिलीज किया गया था। असामान्य रिलीज डेट होने के कारण फिल्म भी फिल्म की ओपनिंग प्रभावित हुई क्योंकि कई दर्शकों को पता ही नहीं चला कि फिल्म शुक्रवार की बजाय रविवार को रिलीज हो रही है। 

 
कमजोर कहानी और प्रस्तुति
सबसे बड़ी बात, फिल्म की घटिया कहानी और घटिया प्रस्तुतिकरण। फिल्म में कहानी जैसी कोई बात नहीं थी और प्रस्तुतिकरण इतना सी ग्रेड फिल्मों जैसा था। दृश्यों में आपस में कोई जुड़ाव नहीं था। लेखक ने जैसा चाहा फिल्म को आगे बढ़ाया। सलमान खान की पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म में कोई नया या रोमांचक तत्व नहीं था, जिससे यह दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। इसकी स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले इतना कमजोर था कि दर्शक फिल्म से कनेक्ट नहीं हो पाए। 
 
सलमान खान की फीकी परफॉर्मेंस
फिल्म में सलमान खान के अभिनय को भी खास पसंद नहीं किया गया। उनका परफॉर्मेंस उबाऊ और बिना ऊर्जा के बताया। जहां उनकी फिल्मों में आमतौर पर उनका चार्म और करिश्मा देखने को मिलता है, वहीं 'सिकंदर' में उनकी भूमिका दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई। ऐसा लगा कि उन्हें जोर-जबरदस्ती के साथ काम करवाया जा रहा है। उन्होंने अपने रोल को कुछ अलग बनाने की या अपनी एक्टिंग से प्रभावित करने की कोई कोशिश नहीं की। एक्शन सीन में भी वे फीके नजर आए। कई दृश्यों में उम्र उन पर हावी नजर आई और वे धीमे तथा थके नजर आए। 
 
सपोर्टिंग कास्ट की अनदेखी
फिल्म में कई प्रतिभाशाली कलाकारों को लिया गया था, लेकिन उन्हें सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया। रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार फिल्म में थे, लेकिन उनके किरदारों को पर्याप्त स्क्रीन टाइम और दमदार संवाद नहीं मिले, जिससे वे दर्शकों के लिए यादगार नहीं बन पाए। शरमन तो बस राजा साब, राजा साब करते नजर आए। 
 
इन सभी कारणों से 'सिकंदर' दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में असफल रही। कमजोर प्रचार, फीका टीज़र, गलत एडिटिंग, खराब रिलीज़ रणनीति, कमजोर कहानी, साधारण अभिनय और सपोर्टिंग कास्ट की अनदेखी, इन सभी फैक्टर्स ने मिलकर फिल्म को असफल बना दिया। सलमान खान की यह फिल्म उनके फैंस को भी निराश कर गई, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अपेक्षाओं से काफी नीचे रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

MS धोनी और सलमान खान उम्र के इस पड़ाव पर कर रहे यह 3 गलतियां

सिकंदर के कलेक्शन ईद की छुट्टी होने के बाद भी सिर्फ 11% बढ़े, सलमान खान की फिल्म का जानें बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

जीवन का अपमान है AI, भारत में फैला Ghibli क्रेज, सालों तक एनीमेशन को हाथ से बनाने वाले हयाओ मियाजाकी नाराज, छिड़ी जंग

अप्रैल 2025 मूवी कैलेंडर: केसरी 2 से लेकर जाट तक, इस महीने ये फिल्में होगी रिलीज

जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख