पठान में सलमान खान की एंट्री वाले सीन ने उड़ाए होश, शाहरुख से ज्यादा मिली तालियां

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (20:05 IST)
शाहरुख खान को लेकर पठान जब से बनना शुरू हुई थी तब से चर्चा शुरू हो गई थी कि टाइगर का किरदा‍र निभाते सलमान खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे। आज तक दोनों में गजब का दोस्ताना चल रहा है और एक-दूसरे की फिल्मों में स्टार वैल्यू बढ़ाने के लिए ये दोनों सुपर सितारे कैमियो कर रहे हैं। लेकिन पठान से जुड़ने का सलमान के पास ही कारण नहीं है। दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा स्पाय यूनिवर्स बना रहे हैं। यानी एक फिल्म में दूसरी फिल्म के किरदार को दिखाया जाता है। जैसे सूर्यवंशी में सिम्बा और सिंघम नजर आए थे। सलमान को आदित्य टाइगर के रूप में और वॉर में कबीर के रूप में रितिक रोशन के किरदार गढ़ चुके हैं। अब उन्होंने पठान नामक किरदार पेश किया है और इसी वजह से पठान में टाइगर की एंट्री हुई है। 

 
जोरदार सीन 
चूंकि फिल्म में सलमान जैसे स्टार का कैमियो है इसलिए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और राइटर श्रीधर राघव ने चतुराई से सलमान के एंट्री सीन को गढ़ा है। पठान में दिखाया गया है कि पठान रशियन पुलिस के कब्जे में आ गया है। एक ट्रेन में कुछ कैदियों के साथ पठान को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इन कैदियों को छूट दे दी है कि वे पठान का काम तमाम कर दें। पठान फंस चुका है। वह फाइट करता है, लेकिन रशियन मुस्टंडे ढेर सारे और उसके अकेले की बस की बात नहीं है। 
 
छत फाड़ एंट्री 
ऐसे में ट्रेन की छत फाड़ कर टाइगर यानी सलमान खान की एंट्री होती है। एक हाथ में कॉफी का ग्लास लिए वे ट्रेन में उतरते हैं और दूसरे हाथ से फाइट करते हुए सीधे पठान के पास जाते हैं। उसे कॉफी देते हैं। पठान हैरत से पूछता है कि क्या सीधे कॉफी शॉप से चले आ रहे हो। टाइगर बोलता है कि दवाई की दुकान भी गया था। वह पठान को पेन किलर भी देता है और फिर रशियन गुंडों को पीटता है। थोड़ी देर बाद पठान को आवाज लगा कर बोलता है बहुत आराम हो गया है अब काम पर लग जाओ। इसके बाद पठान और टाइगर मिल कर रशियन कैदी और पुलिस की जम कर धुनाई करते हैं। यह सीक्वेंस सलमान के स्टारडम को सूट करता है।
 
तालियां और सीटियां 
अब बात सलमान की एंट्री पर मिलने वाले रिस्पांस की। जैसे ही फिल्म पठान में सलमान की एंट्री होती है दर्शक सीटी और ताली बजा कर उनका स्वागत करते हैं। इतनी ताली और सीटी तो फिल्म के हीरो शाहरुख खान को भी एंट्री पर नसीब नहीं होती। कुछ दर्शक जिन्हें सलमान के कैमियो के बारे में पता नहीं था वे तो दंग रह जाते हैं। खुशी से चीख उठते हैं अरे इसमें तो सलमान भी है। सलमान को देख उनके तो होश ही उड़ गए। 
 
यह सलमान के स्टारडम को साबित करता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि ईद पर रिलीज होने वाली उनकी मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' को भी 'पठान' की तरह जोरदार ओपनिंग लगेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

गली बॉय के ये 6 क्लासिक डायलॉग आज भी करते हैं दर्शकों को इंस्पायर

वैलेंटाइन डे पर सोफी चौधरी ने ऑफ शोल्डर गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें

Chhaava movie review: पहाड़ी तूफान संभाजी और औरंगजेब की टक्कर, कैसी है छावा, चेक करें रिव्यू

एल्विश यादव को भारी पड़ा चुम दरांग पर कमेंट करना, NCW ने भेजा समन

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल ने की कड़ी मेहनत, बढ़ाया था इतना वजन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख