जन्मदिन विशेष: शाहिद कपूर ने बनाई रोमांटिक हीरो के रूप में अपनी पहचान

Webdunia
बॉलीवुड में शाहिद कपूर एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किए जाते हैं जिन्होंने रोमांटिक छवि के जरिए दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है। दिल्ली में 25 फरवरी 1981 को जन्मे शाहिद को अभिनय की कला विरासत में मिली है। उनके पिता पंकज कपूर जाने-माने अभिनेता हैं। शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की। बतौर अभिनेता उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'इश्क-विश्क' से की। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
 

'इश्क-विश्क' के बाद शाहिद कपूर ने 'फिदा', 'दिल मांगे मोर', 'दीवाने हुए पागल', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', 'शिखर', 36 'चाइना टाउन' और 'चुप-चुप के' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्में टिकट खिड़की पर असफल हो गईं। वर्ष 2006 में शाहिद कपूर को सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में शाहिद ने संजीदा अभिनय निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही शाहिद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।
 
वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म 'जब वी मेट' शाहिद के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शुमार की जाती है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद और करीना कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के लिए वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नामांकित किए गए।
 
वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म 'कमीने' शाहिद कपूर के करियर के लिए एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहिद कपूर की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी सराही गई। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए शाहिद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए।

ALSO READ: श्रीदेवी की एक्टिंग में बहुत सहजता थी- लक्ष्मण उटेकर
 
वर्ष 2010 से वर्ष 2012 का करियर शाहिद के लिए बुरा साबित हुआ। इस दौरान उन्होंने 'दिल बोले हडिप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे-मिलेंगे', 'मौसम' और 'तेरी-मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं रही। हालांकि 'मौसम' में उनके अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया।
 
वर्ष 2013 में शाहिद की 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'आर. राजकुमार' फिल्में प्रदर्शित हुईं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर. राजकुमार' को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली। इस फिल्म में शाहिद ने अपने जबरदस्त एक्शन दृश्यों के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया।
 
शाहिद की वर्ष 2014 में फिल्म 'हैदर' प्रदर्शित हुई। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए शाहिद कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए। उनकी पिछले वर्ष फिल्म 'पद्मावत' प्रदर्शित हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की है। शाहिद इन दिनों फिल्म 'कबीर सिंह' में काम कर रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 2017 में प्रदर्शित सुपरहिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

18 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को मिली थी यह खराब सलाह

शॉर्ट ड्रेस में मोनालिसा का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरें हुई वायरल

अनुभव सिन्हा संग फिर काम करेंगेी तापसी पन्नू, थप्पड़ के 5 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने दिया हिंट!

कंगना रनौट और जावेद अख्तर के बीच खत्म हुई कानूनी लड़ाई, आपसी सहमति से सुलझाया मानहानि का मामला

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कियारा आडवाणी ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख