ज़ीरो के रिलीज के पहले ही शाहरुख खान का धमाका, सौ करोड़ रुपये वसूले

Webdunia
21 दिसम्बर को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'ज़ीरो' रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म की सफलता या असफलता शाहरुख के करियर में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। किंग खान करियर के नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही है और इससे उनके स्टारडम की चमक फीकी पड़ गई है। 
 
कहने वाले कह रहे हैं कि शाहरुख का करियर ढलान पर है और वे तेजी से नीचे की ओर लुढ़क रहे हैं। इसको रोकने के लिए शाहरुख ने 'ज़ीरो' की है जिसमें वे बौने के रोल में हैं। अपने करियर में पहली बार वे इस तरह का रोल कर रहे हैं और अपने आपको उन्होंने इस फिल्म में झोंक दिया है। 


 
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है जो बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तनु वेड्स मनु सीरिज की दो फिल्में और रांझणा जैसी सफल फिल्में दी हैं। फिल्म का टीज़र कुछ दिनों पहले जारी हुआ था और यह खासा पसंद किया गया। इससे शाहरुख और उनके फैंस में उत्साह है। शायद इसी कारण फिल्म के डिस्ट्रीब्यूश राइट्स अच्छे दामों में बिके हैं। 
 
खबर है कि शाहरुख की इस फिल्म के राइट्स बजाय किसी एक स्टूडियो को बेचने के, अलग-अलग वितरकों को बेचे गए हैं। जैसे कि पुराने दौर में हुआ करता था। इस राइट्स के बदले शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को सौ करोड़ रुपये मिले हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के राइट्स 85 करोड़ रुपये में बिके थे, जबकि 'दिलवाले' के 130 करोड़ रुपये में बिके हैं। 


 
संभवत: शाहरुख ने अपनी फिल्म के राइट्स कम कीमत में बेचे हैं ताकि फिल्म के सफल होने के अवसर ज्यादा रहे। भारत में थिएटर्स से 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होते ही फिल्म सुरक्षित हो जाएगी और इससे ज्यादा कलेक्शन होने पर वितरकों को फायदा होने लगेगा। 
 
यह भी खबर है कि यदि फिल्म से नुकसान होता है तो आधी भरपाई शाहरुख करेंगे और ज्यादा मुनाफा होने पर वे अपना शेयर भी लेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म बेहतरीन बनी है और बॉक्स ऑफिस पर यह धूम मचाएगी। हालांकि 'ज़ीरो' के एक सप्ताह बाद 28 दिसम्बर को रणवीर सिंह की 'सिम्बा' रिलीज होगी, जिससे 'ज़ीरो' के कलेक्शन पर थोड़ा असर हो सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख