पठान की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ सफलता के 6 कारण

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2023 (16:08 IST)
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बिज़नेस किया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यह फिल्म रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है और अब शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। आखिर फिल्म ऐतिहासिक सफलता क्यों हासिल कर रही है। पेश है 6 कारण... 
 
1) 4 साल बाद किंग खान की वापसी
शाहरुख खान 4 साल बाद बिग स्क्रीन पर नजर आए। इतना लंबा ब्रेक उन्होंने अपने करियर में कभी नहीं लिया था। उनकी पिछली फिल्में भले ही नाकामयाब रही हों, लेकिन लोकप्रियता में कमी नहीं आई। 4 साल बाद जब उनकी कोई फिल्म रिलीज हुई तो लोग फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। पठान में शाहरुख खान लंबे समय बाद एक्शन अवतार में नजर आए और यह काम उन्होंने शानदार तरीके से किया। उनका यह अंदाज दर्शकों को अपील कर गया।

2) दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अंदाज 
बेशरम रंग गाना जब रिलीज हुआ वैसे ही लोग दीपिका पादुकोण के दीवाने हो गए। बिकिनी में उनका ग्लैमर और निखर गया और गाने को ऐसा पिक्चराइज किया कि लोग बड़े परदे पर देखने के लिए उत्सुक हो गए। पूरी फिल्म में दीपिका ग्लैमरस लगी और उन्होंने फाइट भी की। नि:संदेह पठान की सफलता में सबसे बड़ा योगदान शाहरुख के स्टारडम का है, लेकिन दीपिका का भी बहुत योगदान है। 

3) 2 सुपरहिट गाने 
पठान के मेकर्स ने रणनीति बदलते हुए पहले दो गाने रिलीज किए। इन गानों के जरिये माहौल बना। फिर उन्होंने ट्रेलर रिलीज किया। पठान में केवल दो गाने हैं और ये रिलीज के पहले लोगों की जुबां पर चढ़ चुके थे। इनका फिल्मांकन इतने उम्दा तरीके से किया गया कि यह गाने बार-बार देखने की इच्छा होती है। पठान में एक गाना बीच में और एक गाना अंत में आता है, लेकिन दर्शक इसका इंतजार करते हैं। लंबे अरसे बाद किसी फिल्म के गानों को देखने के लिए इतना क्रेज देखा गया। 

4) फिल्म का हाई ऑक्टेन एक्शन
एक्शन के तो क्या कहने। फिल्म में समय-समय पर एक्शन सीक्वेंस आकर दर्शकों में जोश भर देते हैं। दुबई में फिल्माया गया चेजिंग सीन हो या फिर साइबेरिया की बर्फ से जमी झील में जॉन और शाहरुख का बाइक दौड़ाना हो, दर्शकों का पैसा वसूल करवा देता है। शाहरुख-सलमान का ट्रेन में फाइटिंग सीन, शाहरुख-जॉन का बस पर लड़ते हुए सीन, शाहरुख की जान बचाते हुए दीपिका का फाइट सीन जैसे कई जोरदार एक्शन सीक्वेंसेस जबरदस्त हैं।

5) कैमियो हो तो सलमान जैसा
कैमियो करते हुए कई बड़े सितारे फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन बात नहीं बन पाती। पठान में सलमान खान का कैमियो देख मुंह से निकल पड़ता है कैमियो हो तो सलमान जैसा। सलमान हंसाते हैं, जोरदार फाइट करते हैं और आखिर में सलमान-शाहरुख मिल कर नए हीरो पर ताना कसते हैं। छोटे से रोल में सलमान छा जाते हैं। कहने वाले कहते हैं कि कैमियो हो तो ऐसा। 

6) सिद्धार्थ आनंद का कहानी कहने का तरीका
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों की कहानी भले ही रूटीन रहती हो, लेकिन कहानी कहने का जो उनका तरीका है वो लोगों को पसंद आता है। खूबसूरत हीरो-हीरोइन, ग्लैमरस गाने, खूबसूरत लोकेशन्स, रोचक एक्शन के सहारे वे अपनी बात कहते हैं। दर्शक इस चकाचौंध में इतने खो जाते हैं कि कहानी की ओर कम ही ध्यान दे पाते हैं। पठान में भी सिद्धार्थ का यही कमाल नजर आता है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

गली बॉय के ये 6 क्लासिक डायलॉग आज भी करते हैं दर्शकों को इंस्पायर

वैलेंटाइन डे पर सोफी चौधरी ने ऑफ शोल्डर गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें

Chhaava movie review: पहाड़ी तूफान संभाजी और औरंगजेब की टक्कर, कैसी है छावा, चेक करें रिव्यू

एल्विश यादव को भारी पड़ा चुम दरांग पर कमेंट करना, NCW ने भेजा समन

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल ने की कड़ी मेहनत, बढ़ाया था इतना वजन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख