घायल-घातक-दामिनी के बाद सनी देओल और राजकुमार संतोषी फिर साथ!

समय ताम्रकर
सनी देओल ने अपने करियर की बेहतरीन फिल्में घायल, घातक और दामिनी राजकुमार संतोषी के निर्देशन में की है। इन फिल्मों में अलग ही सनी देओल देखने को मिला। ये फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं बल्कि क्रिटिक्स से सराहना और कई पुरस्कार भी हासिल किए। सनी के भाई बॉबी देओल को भी 'बरसात' के जरिये संतोषी ने ही लांच किया था। इसके बाद भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर संतोषी और सनी में तलवार खींच गई। 
 
सनी चाहते थे कि बॉबी को लेकर संतोषी, भगत सिंह फिल्म बनाए जबकि संतोषी ने अजय देवगन के साथ भगत सिंह पर फिल्म शुरू कर दी। सनी ने बॉबी को लेकर फिल्म बनाई। दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीज होकर असफल रहीं। सनी भी किसी को आसानी से माफ नहीं करते। लिहाजा संतोषी के साथ उन्होंने बाद में कभी काम नहीं किया। 
 
इधर संतोषी ने बिना सनी के कुछ फिल्में बनाईं, लेकिन सनी वाली सफलता वे दोहरा नहीं पाए। संतोषी का काम करने का तरीका थोड़ा लापरवाही भरा है इसके कारण वे आर्थिक विवादों में भी फंसे। उनकी एक बड़ी फिल्म 'पॉवर' बंद हो गई जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अनिल कपूर जैसे सितारे थे। संतोषी एक प्रतिभाशाली निर्देशक हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बेकार बैठे हैं। 
 
हाल ही में आनंद एल. राय ने अपने बैनर की एक फिल्म संतोषी को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है जो कि एक सुखद फैसला है। इसे हम संतोषी की वापसी भी मान सकते हैं और उम्मीद करते हैं कि संतोषी ने अपनी गलतियों से कुछ सीखा ही होगा।
 
हाल ही में संतोषी ने सनी देओल से मुलाकात की। इसके बाद चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि क्या फिर सनी और संतोषी साथ फिल्म करने जा रहे हैं। सनी देओल ने संतोषी और अपना एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा - घायल, घातक, दामिनी के निर्देशक और अभिनेता। इससे इस बात को और बल मिला कि दोनों ने एक साथ फिल्म करने को लेकर बात की। 
 
बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि जल्दी ही धमाकेदार खबर सुनने को मिल सकती है। संतोषी और सनी साथ में काम करने जा रहे हैं। संतोषी इसी सिलसिले में सनी से मुलाकात करने उनके ऑफिस गए थे। यह एक पीरियड ड्रामा है और संतोषी ने फिल्म के आइडिए पर सनी से बात की। 
 
सनी भी अब पुरानी बातें भूल चुके होंगे। यदि बात बनती है तो दोनों साथ में फिल्म करते दिखाई देंगे। सनी के फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और कोई नहीं हो सकती।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

शेफाली जरीवाला की अस्थियों को सीने से लगाए रोते दिखे पराग त्यागी, इमोशनल वीडियो आया सामने

अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, अमिताभ बच्चन हुए गदगद

शशि थरूर ने बताया क्यों खास है आमिर खान की सितारे जमीन पर, कही दिल की बात

पारस छाबड़ा ने पहले ही कर दी थी शेफाली जरीवाला की असामयिक मृत्यु की भविष्यवाणी! वायरल हो रहा वीडियो

खास दोस्त शेफाली जरीवाला के निधन से टूटी आरती सिंह, बताया कुछ दिन पहले बनाया था क्या प्लान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख