बॉक्स ऑफिस : सूरज पे मंगल भारी की असफलता का असर इंदू की जवानी पर!

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (14:13 IST)
फिल्म उद्योग फिल्म निर्माता, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्म प्रदर्शक (सिनेमाघर वाले) के इर्दगिर्द घूमता है और तीनों ही परेशानी में हैं, लेकिन सिनेमाघर वाले सबसे ज्यादा मुसीबत में हैं। फिल्म निर्माता वालों को ओटीटी प्लेटफॉर्म मिल गया है और कई फिल्में इस माध्यम के जरिये दिखाई जा रही हैं। वितरकों के पास फिल्म रिलीज के लिए नहीं है तो न तो उन्हें फायदा हो रहा है और न ही नुकसान। 
 
सबसे ज्यादा मुश्किल में सिनेमाघर वाले हैं। उनके पास दिखाने के लिए फिल्में नहीं हैं और सिनेमाघर को मैंटेन करने का खर्चा लग रहा है। सिनेमाघर खोलने की इजाजत मिल गई है, लेकिन बड़े सितारों की फिल्मों के अभाव में दर्शक सिनेमाघर आने के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए अभी भी देश में कई सिनेमाघर नहीं खुले हैं। 


 
दिवाली पर फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का प्रदर्शन हुआ था और फिल्म का व्यवसाय अत्यंत ही निराशाजनक रहा। एक दिन भी यह फिल्म एक करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। लाखों में ही इसके कलेक्शन सिमटे रहे। दर्शकों के अभाव में कई शो कैंसल करने की खबरें भी सुनाई दीं। 
 
11 दिसंबर को इंदू की जवानी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इसमें किआरा आडवाणी ने लीड रोल निभाया है। सूरज पे मंगल भारी की असफलता से घबराए सिनेमाघर मालिक इस फिल्म को ज्यादा भाव नहीं दे रहे हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म की ओपनिंग 50 लाख रुपये से ज्यादा की नहीं हो सकती है। वे बहुत कम शो इस फिल्म को दे रहे हैं क्योंकि वे ऑपरेशन लॉस उठाने के मूड में नहीं हैं। 
 
कई सिनेमाघर वाले अपने थिएटर मात्र इस फिल्म के लिए फिर से खोलने के लिए राजी नहीं है। उनका मानना है कि सूरज पे मंगल भारी बुरी तरह से असफल रही है और इंदू की जवानी से उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं है। उन्हें तो इंतजार है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और सलमान खान की राधे जैसी बड़ी फिल्मों का। 
 
उनका मानना है कि इन फिल्मों में इतना दम है कि कोराना काल में भी इन फिल्मों को देखने के लिए दर्शक आ सकते हैं। पर 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ इन बड़ी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते। 
 
कुल मिलाकर विकट स्थिति मनोरंजन उद्योग के आगे खड़ी हुई है और किसी को समाधान नहीं सूझ रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद यह 'बिग बॉस' विनर बनेगा 'डॉन 3' का विलेन!

फेमस निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन, अमितभा बच्चन की फिल्म डॉन का किया था निर्देशन

सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर फैंस को दी ये चेतावनी

शाहरुख खान की किंग में राघव जुयाल की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार

सैयारा के तूफान से डरे अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख