बॉलीवुड का ही क्यों, नेताओं या भ्रष्ट लोगों का भी बायकॉट कीजिए: दिब्येंदु भट्टाचार्य

समय ताम्रकर
बुधवार, 4 जनवरी 2023 (11:24 IST)
नई सीरिज 'आर या पार' आ रही है जिसमें दिब्येंदु भट्टाचार्य ने भी अहम किरदार निभाया है। वे ऐसे कलाकार हैं जो संवेदनशील हैं, अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और अपने काम के प्रति समर्पित हैं। अपने विचारों को व्यक्त करने से हिचकिचाते नहीं हैं। पेश है दिब्येंदु भट्टाचार्य से बातचीत के मुख्य अंश: 
 
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह नई सीरिज, शो और फिल्में आ रही हैं। क्या यह अति नहीं हो रहा है? 
ओटीटी प्लेटफॉर्म बूम पर है और इसमें कोई बुराई नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में गिने-चुने ऐसे लोग होते हैं जिनके पास खूब काम होता है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो रोज काम कर कमाते हैं। उनके लिए यह अच्छी बात है। वैसे भी फिल्में कम बन रही है। टीवी पर रूढ़िवादी कंटेंट है, ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए अच्छा विकल्प है। जिस तरह कार बनाने वाली कई कंपनियां हैं। अलग-अलग रेस्तरां हैं। लोग अपने हिसाब से कार या भोजन चुनते हैं। वैसे ही अपनी चॉइस के अनुसार कंटेंट देखना पसंद करते हैं। माना कि हर सीरिज देखने लायक नहीं होती है, लेकिन इससे फिल्म इंडस्ट्री का भला हो रहा है। यहां पर ऐसे विषय दिखाए जा रहे हैं जिन पर कभी फिल्म भी नहीं बन सकती थी। फिल्मों में पेड़ के इर्दगिर्द डांस कर गाना या बाप का बदला लेने वाले एक्शन पर बरसों तक फिल्में बनती रहीं। फिल्मों का सही इस्तेमाल मेकर्स ने नहीं किया, लेकिन ओटीटी पर यह हो रहा है।  
 
जिस तरह से फिल्मों में स्टार सिस्टम ने आकर अपना एकाधिकार जमाया। वैसा एकाधिकार ओटीटी पर भी हो सकता है? 
जरूर हो सकता है। लेकिन यह धीरे-धीरे होगा। फिल्में बनना कम हो रही है तो ये लोग ओटीटी पर ही आएंगे। ये प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर निर्भर है कि वे इन एक्टर्स को भी मौका देते रहे जिन्होंने अपने कंधों पर सीरिज को चलाया है। 

 
ओटीटी पर क्राइम आधारित शोज़ को इतना पसंद क्यों किया जाता है? 
दर्शकों को क्राइम आधारित शो देखना पसंद है। टेलीविजन को ही लीजिए, क्राइम पेट्रोल खूब देखा जाता है। ऐसा नहीं है कि भारत में ही, बल्कि पूरी दुनिया में क्राइम बेस्ड मूवीज और शो खूब पसंद किए जाते हैं। भारत में भेड़चाल ज्यादा है। मिर्जापुर हिट हुआ तो कई मिलती-जुलती सीरिज आ गई। किसी में 50 गालियां रखी गईं तो दूसरे ने 100 गालियां शो में रख ली। यही हाल बोल्ड सीन का भी है। इस भेड़चाल से उबरना होगा। 
 
आपकी आने वाली सीरिज 'आर या पार' की क्या खासियत है? 
कहानी। यह अनोखी और दिलचस्प है। इस तरह की कोई भी भारतीय सीरिज आपको ओटीटी पर नहीं मिलेगी। दिखाया गया है कि इंसान का लालच कितना भयंकर हो सकता है। वो खुद के अलावा गांव और कौम को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इस सीरिज से बेहतरीन कलाकार जुड़े हुए हैं। क्रिएटिव पर्सन जुड़े हुए हैं। अच्छा प्लेटफॉर्म और बड़ा कैनवास है। मुझे विश्वास है कि यह सीरिज पसंद की जाएगी। 
 
आखिरी सवाल। बॉलीवुड के प्रति लोगों में इतना गुस्सा क्यों है? क्यों लोग नाराज है? 
यह सब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ। मैं इस बात का समर्थन नहीं करता। क्यों कोई उन नेताओं का बॉयकॉट नहीं करता जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्यों कोई उनका बॉयकॉट नहीं करता जो पैसे लेकर भाग गए है? क्यों कोई उस डिपार्टमेंट में काम करने वालों का बॉयकॉट नहीं करता जो ठीक से काम नहीं करते? इनका बहिष्कार कीजिए। कलाकार सॉफ्ट टारगेट हैं इसलिए हर बार उन पर ही निशाना लगाया जाता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख