Exclusive Interview: मुझे ऐसे किरदार पसंद जो हिला कर रख दें- कीर्ति कुल्हारी

कीर्ति कुल्हारी ने वेबदुनिया को बताया कि वे किस तरह के किरदार पसंद करती हैं। फिल्म और वेबसीरिज में क्या अंतर है? और आर्टिकल 370 के बारे में क्या सोचती हैं?

रूना आशीष
बुधवार, 14 अगस्त 2019 (13:23 IST)
पहले 'पिंक', फिर 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' और अब 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं कीर्ति कुल्हारी ने वेबदुनिया से बात करते हुए कहा "मुझे पढ़ाई में खास दिलचस्पी कभी नहीं थी। बस ये लगता था कि कोई विषय ज्यादा टेक्निकल न होकर इतना ही समझा दे कि आखिर मूल बात क्या है। वैसे ही मेरी फ़िल्में हैं। 'उरी' में बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक कैसे की जाती है? 'मिशन मंगल' में बता रहे हैं कि मंगल तक कैसे पहुंचे।" 
 
कृति आगे बताती हैं- ''मुझे इंस्पिरेशनल फ़िल्में ही करना है, ये सोच कर मैं काम नहीं करती, लेकिन पिछले कुछ समय से मैं इसी तरह की फिल्मों का हिस्सा बन रही हूं। मेरा तो ये मानना है कि मैं कोई नहीं होती कि जो बता सकूं कि कोई व्यक्ति कैसे अपनी ज़िंदगी जिए, कैसे बर्ताव करे? मैं इस बात को अवसर की तरह मानती हूँ कि मेरे पास फ़िल्में एक ऐसा ज़रिया हैं जो मुझे ये रास्ता देता है कि मैं लोगों को बता सकूं कि सही बात क्या है। सही चीज कैसे की जा सकती हैं। मैं फ़िल्मों के ज़रिये ऐसे काम करती रहूंगी।'' 


 
किस तरह के किरदार आपको निभाना पसंद है? 
ऐसे किरदार जो आपको हिला कर रख दें। ऐसे रोल जो आमतौर पर आसानी से नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन वो किरदार सच्चे होते हैं। हम आसानी के साथ सच को नज़रअंदाज़ करके जीना चाहते हैं, लेकिन मै अपने रोल में सच्चाई दिखाना चाहती हूँ। 

ALSO READ: फिल्म 'मिशन मंगल' के बारे में 11 खास बातें

वेब सीरिज़ और फ़िल्मों में काम करने में कितना अंतर है? 
बहुत है। फिल्म में आपके पास समय होता है। आप आराम से दिन में दो या तीन सीन करें, लेकिन वेब सीरिज़ में आपको 5-6 घंटे का कंटेंट देना होता है इसलिए वहां काम आराम से नहीं हो सकता। हालांकि मुझे आराम से शूट करना पसंद है। फ़िल्मों में आपके पास 15-20 मिनिट होते हैं, अपने कैरेक्टर को दिखाने या उसके ग्राफ़ को लोगों तक पहुँचाने के लिए, जबकि वेब सिरीज़ में समय ज़्यादा होता है, इस कारण आपके पास से ज्यादा आजादी होती है कि आप अपने रोल की बारीकियों में जाएं। 
 
आप इस समय संजीदा रोल निभा रही हैं, लेकिन आपको अपनी पहली हिंदी फिल्म 'खिचड़ी' की याद आती है? 
(हंसते हुए) अरे आपने क्यों याद दिला दी? मज़ेदार था उस फिल्म में काम करना। खिचड़ी के रायटर और निर्देशक मेरी बिल्डिंग में ही रहते हैं। उनसे अगली फिल्म की बात भी हुई। पता नहीं वो खिचड़ी कब पकेगी? जब भी पकेगी मैं कर लूंगी काम। 


 
एक तरफ देश चंद्रयान और मिशन मंगल की बात करता है तो दूसरी तरफ आर्टिकल 370 भी है। आप इस बारे में क्या सोचती हैं? 
मुझे मालूम है कि कुछ लोगों को इस बात से आपत्ति है कि कैसे इसे अंजाम दिया गया। लेकिन मुझे लगता है कि ये काम बहुत ज़रूरी था। आपके पास पावर है, क्षमता है कि ये कदम उठा सकें और इस क्षमता का इस्तेमाल सही तरीके से किया गया। इस कदम से कल ज़रूर फायदा होगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख