अंगूरी भाभी जैसी मैं 60 प्रतिशत हूं : भाबीजी घर पर है की शुभांगी अत्रे

Webdunia
सोमवार, 31 अगस्त 2020 (18:52 IST)
अभिनेत्री शुभांगी अत्रे एक घरेलू नाम बन गई हैं जब से उन्होंने निर्माता बीनाइफर कोहली और संजय कोहली के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी के किरदार को निभाया है। अभिनेत्री के मोहक आकर्षण ने हर किसी को यह शो प्रत्येक दिन देखने के लिए उत्सुक किया है। 
 
शुभांगी एक दशक से अधिक समय से टेलीविजन उद्योग का हिस्सा हैं और इस उद्योग में कई बदलाव देखे हैं।  भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री इतने वर्षों में कैसे विकसित हुआ है इसकी वे साक्षी हैं। 
 
शुभांगी इस बारे में कहती हैं "मुझे लगता है कि टेलीविजन उद्योग बहुत संगठित हो गया है। पहले शॉट अव्यस्थित होते थे और शेड्यूल रात-रात भर लंबे होते थे। समय के संदर्भ में चीजें अब बेहतर हो गई हैं। एक और बात यह है कि अभिनेताओं के लिए बहुत काम है।"
 
''जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म आया है चीजें बदल गई हैं और बताने के लिए अधिक कहानियां हैं, अधिक दर्शकों और अभिनेताओं को काफी दिलचस्प भूमिकाएं मिल रही हैं। मुझे लगता है कि सामग्री-वार हमें सुधार करने की जरूरत है बाकी कई अच्छे बदलाव हुए हैं।" शुभांगी बताती हैं। 
 
अंगूरी की यूएसपी मासूमियत और सादगी 
शुभांगी लगभग चार साल से अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं। वे कहती हैं "अंगूरी एक निर्दोष इंसान है। उसकी सबसे बड़ी यूएसपी उसकी सादगी और मासूमियत है और यही कारण है कि मैं उससे बहुत जुड़ी हुई हूं। वह स्वभाव से बहुत घरेलू भी है और मेरा मानना ​​है कि मैं भी कुछ हद तक उसी तरह हूं। केवल अंतर यह है कि मैं एक कामकाजी महिला हूं, लेकिन उसकी मासूमियत और सरलता बहुत आकर्षक है और मुझे विश्वास है कि दर्शक भी इसे बहुत पसंद करते हैं।''  
 
60 प्रतिशत अंगूरी जैसी 
''मुझे लगता है कि 60 प्रतिशत अंगूरी मैं ही हूं, क्योंकि आपका चेहरा किरदार का आईना है। यह बहुत महत्वपूर्ण था। मैं अपने परिवार में सबसे छोटी हूं, इसलिए लोग मुझे आज भी एक बच्चे की तरह मानते हैं। मुझे लगता है कि आज भी मुझमें थोड़ा बचपना है और इससे मुझे अंगूरी के किरदार में काफी मदद मिली है" वह कहती हैं।


 
आसिफ की मस्ती और रोहित की सज्जनता 
प्रतिभाशाली अभिनेत्री अपने सह-कलाकारों आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ की भी प्रशंसा करती हैं, जो क्रमशः विभूति नारायण और मनमोहन तिवारी के किरदार निभाते हैं।
 
"वे दोनों महान सह-कलाकार हैं। आसिफ़ जी हम सभी को बहुत प्रभावित करते हैं और हमें बहुत बिगाड़ते हैं। वह एक अद्भुत सह-अभिनेता हैं और वह इतनी सहजता और मस्ती के साथ शूटिंग करते हैं। आसिफ़ जी के साथ मेरा तालमेल बहुत मज़ेदार है क्योंकि हम किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं। उनके पास इतना अनुभव है कि मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'  
 
'रोहित जी पूरी तरह से सज्जन हैं और अक्सर अपनी दुनिया में रहते हैं। वह बहुत विनम्र हैं और सभी को खुश रखते हैं। वह कभी परेशान नहीं हो सकते। मुझे वास्तव में अपने सह-कलाकारों के रूप में आसिफ जी और रोहित जी के रूप में आशीर्वाद मिला है।'  
 
शानदार सफर 
सिर्फ उनके को-स्टार्स ही नहीं, शुभांगी उनके प्रोड्यूसर बीनेफर और संजय कोहली की तारीफ भी करती हैं। "बीनेफर और संजय कोहली के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव है। वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। यह अब तक का एक शानदार सफर रहा है। हम इतनी सहजता और आराम से शूटिंग करते हैं।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख