आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 : बाबा निराला और भोपा स्वामी के बीच दिखा पावर स्ट्रगल

WD Entertainment Desk
शनिवार, 1 मार्च 2025 (13:15 IST)
वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है। यह सीरीज दर्शकों को सत्ता, आस्था और धोखे की अंधेरी दुनिया में और गहराई तक ले जाती है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सीज़न में ड्रामा और सस्पेंस अपने चरम पर पहुंचता है, जब बाबा निराला का साम्राज्य अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करता है। इस बार वफादारी और नियंत्रण की सीमाएं पूरी तरह से परखने वाली हैं।
 
स्टार कास्ट
इस सीरीज़ में बॉबी देओल अपने रहस्यमयी किरदार बाबा निराला के रूप में लौट रहे हैं, जबकि चंदन रॉय सान्याल अपने दमदार किरदार भोपा स्वामी के रूप में फिर से नजर आएंगे। इनके साथ आदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयंका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
भोपा स्वामी के किरदार पर चंदन रॉय सान्याल का बड़ा खुलासा
अपने किरदार के विकास पर बात करते हुए चंदन रॉय सान्याल ने कहा, भोपा स्वामी हमेशा से अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करता आया है— लोगों का विश्वास जीतना और बाबा निराला के करीबी सर्कल में अपनी स्थिति मजबूत करना उसकी सबसे बड़ी चुनौती रही है। लेकिन उसकी अटूट वफादारी के पीछे एक अंदरूनी द्वंद्व छिपा है, खासकर जब बात पम्मी की आती है। 
 
चंदन ने कहा, वह एक जाल में फंस चुका है—भक्ति और प्रेम के बीच उलझा हुआ। जैसे-जैसे बाबा निराला के प्रति उसकी निष्ठा डगमगाने लगती है, दोनों के बीच की दूरी बढ़ती जाती है। यही दरार उसे बाबा और आश्रम के खिलाफ खड़ा कर देती है, जिससे भोपा खुद नियंत्रण में आने की कोशिश करता है। अब देखना होगा कि उसके लिए आगे क्या छिपा है।
 
बाबा निराला और भोपा स्वामी के बीच पावर स्ट्रगल
बाबा निराला और भोपा स्वामी के रिश्ते पर बात करते हुए चंदन ने आगे कहा, बाबा और भोपा हमेशा एक ही सिक्के के दो पहलू रहे हैं—एक साथ मिलकर उन्होंने आश्रम और पूरे सिस्टम को नियंत्रित किया है। बाबा निराला जहां आश्रम का चेहरा हैं, वहीं भोपा परदे के पीछे से सारी गतिविधियों को अंजाम देता है। लेकिन जैसे-जैसे हालात बिगड़ते हैं, उनका मजबूत रिश्ता दरकने लगता है। 
 
उन्होंने कहा, भोपा आश्रम को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन यह दरार जल्द ही एक जबरदस्त पावर स्ट्रगल में बदल जाती है। सवाल यह है कि क्या उनकी दोस्ती इस परीक्षा को झेल पाएगी, या फिर दिल और दिमाग की यह लड़ाई उनके रिश्ते का अंत कर देगी?
 
अगर सत्ता, छल और अंधभक्ति के काले रहस्यों को उजागर करने वाली इस दमदार क्राइम थ्रिलर को देखना चाहते हैं, तो ‘एक बदनाम आश्रम’ सीजन 3 पार्ट 2 अब अमेज़न MX प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम हो रही है। इसे आप मोबाइल ऐप, अमेज़न की शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और कनेक्टेड टीवीज़ पर देख सकते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब हंसिका मोटवानी पर लगे उम्र से बड़ी दिखने के लिए हार्मोन इंजेक्शन लेने के आरोप

साउथ सिनेमा के इन अभिनेताओं ने पूरे भारत में हासिल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

फिल्मों में राखी: बॉलीवुड ने कैसे बदली भाई-बहन की कहानियां? रक्षाबंधन का जादू:

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

Andaaz 2 Review: 90 के दशक का बोरिंग ड्रामा, जो आज देखने पर सजा जैसा लगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख