'द केरल स्टोरी' को प्रोपगैंडा बताए जाने पर अदा शर्मा ने दिया जवाब, बोलीं- हम नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे...

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 2 मई 2023 (07:02 IST)
  • फिल्म में हजारों महिलाओं के आतंकी बनने की कहानी दिखेगी
  • सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म 
  • अदा शर्मा निभा रही हैं मुख्य किरदार 
the kerala story controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'द केरल स्टोरी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। यह फिल्म केरल राज्य से 32 हजार महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन लापता महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकवाद की राह में लगाया गया है। 
 
फैंस इस फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई लोग फिल्म को कॉन्ट्रोवर्शियल और प्रोपगैंडा बता रहे हैं। बीते दिनों केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे फिल्म के जरिए लव जिहाद का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करने संबंधी संघ परिवार के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं।
 
वहीं अब अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं, हमारी फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। लेकिन यह निश्चित रूप से एक आतंकवाद विरोधी संगठन है। 
 
उन्होंने कहा, हमारी फिल्म लड़कियों को नशीला पदार्थ दिए जाने, ब्रेनवाश किए जाने, बलात्कार, मानव-तस्करी, जबरदस्ती गर्भधारण करने और लोगों द्वारा बार-बार रेप किए जाने के बारे में है। और जिस बच्चे को वे जन्म देते हैं, उन्हें उनसे छीन लिया जाता है और फिर उन्हें आत्मघाती हमलावर बना दिया जाता है।
 
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अदा शर्मा ने कहा, एक इंसान होने के नाते, एक लड़की होने के नाते, ये बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियां गायब हो रही हैं। और भी डरावना है कि जो भी लोग इसे प्रोपेगेंडा कह रहे हैं या नंबर डिस्कस कर रहे हैं, मैं यकीन नहीं कर सकती कि पहले हम लोग नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे हैं और फिर हम लोग कह रहे हैं लड़कियां गायब हुई हैं। 
 
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा एक मलयाली नर्स फातिमा बी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती हैं। फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, इन हसीनाओं से शादी और त्योहारों के सीजन में ले सेलिब्रिटी लहंगा इंस्पिरेशन

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख