Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (12:27 IST)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं। वह इस बार बाहुबली नेता दादाभाई (रितेश देशमुख) के घर रेड डालने वाले हैं। 
 
हाल ही में मेकर्स ने 'रेड 2' का टीजर रिलीज किया है। अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक बनकर नए शहर में नई फाइल और नए केस के साथ पहुंच चुके हैं। यह अमय पटनायक की 75वीं रेड है, जिसमें वह 4200 करोड़ रुपए जब्त करेंगे। 
 
टीजर की शुरुआतर कारों के काफिले के साथ होती है। बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'ताऊजी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी सुलझाया जा सकता था। क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की?' इसके बाद सौरभ शुक्ला की एंट्री होती है, जो जेल में कैदी के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। 
 
सौरभ शुक्ला कहते हैं, 'किसका नाम ले दिया सुबह-सुबह।' इसके बाद अमय पटनायक बने अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होती। टीजर में पता चलता है अमय पटनायक 75वीं रेड, दादा भाई के घर में डाल रहे हैं। इसके बाद अजय देवगन और रितेश देशनुख का क्लैश दिखाया जाता है। दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकियां देते नजर आते हैं। 
 
फिल्म 'रेड 2' का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेहा कक्कड़ ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने की वजह, बोलीं- पैसे लेकर भागे आयोजक...