आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन निभा सकते हैं यह किरदार

Webdunia
शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (11:25 IST)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। हाल ही में खबर आई थी कि भंसाली की इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 70 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स को बेच दिए गए हैं।

 
अब फिल्म में अजय देवगन की एंट्री की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक संजय लीला भंसाली एक साथ फिर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम कर सकते हैं।
 
अजय देवगन निर्देशक के अनुरोध पर इस फिल्म में एक खास कैमियो की भूमिका में दिख सकते हैं। इस फिल्म में अजय के स्पेशल अपीयरेंस को खास बनाने के लिए प्लानिंग की जा रही है। इसके साथ ही फैंस अजय के स्पेशल अपीयरेंस को देखने के लिए उत्सुक हैं।
 
खबरों के मुताबिक, अजय इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखेंगे। भले ही यह भूमिका छोटी होगी, लेकिन फिल्म के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस फिल्म में पहले से ही आलिया भट्ट जैसी मशहूर अभिनेत्री मुख्य भूमिका में हैं। इस लिहाज से अजय के फिल्म में शामिल होने के बाद फैंस इस फिल्म में अधिक रुचि लेंगे। 
 
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है।
 
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है। गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं। कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फेमस निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन, अमितभा बच्चन की फिल्म डॉन का किया था निर्देशन

सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर फैंस को दी ये चेतावनी

शाहरुख खान की किंग में राघव जुयाल की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार

सैयारा के तूफान से डरे अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह से रत्ना पाठक को हो गया था प्यार, दिलचस्प है लव स्टोरी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख