‘धूम 4’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार? जानें YRF ने क्या कहा

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (15:03 IST)
‘हाउसफुल-4’ के रिलीज होते ही एक खबर मीडिया में वायरल हो गई कि ‘धूम 4’ में अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस खबर के आते ही सुबह से यशराज फिल्म्स के कार्यालय में पत्रकारों के फोन आने शुरू हो गए। पहले तो यशराज के कार्यालय से सबको व्यक्तिगत रूप से इस बारे में सही जानकारी दी जाती रही, लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस ने बाकायदा लिखित बयान जारी कर दिया है।
 
यशराज फिल्म्स की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में वायरल खबर को गलत और आधारहीन बताया गया है। बयान में कहा गया कि धूम फ्रेंचाइजी यशराज फिल्म्स के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण फ्रेंचाइजी रही है और ‘धूम 4’ की कहानी या इसके विचार को लेकर अब तक कुछ भी तय नहीं है। बयान में मीडिया से अपील की गई है कि प्रोडक्शन हाउस से संबंधित ऐसी खबरों से पहले उनसे जरूर संपर्क किया जाए और उनकी टीम हमेशा इस तरह की खबरों के बारे में सही तथ्य देने के लिए उपलब्ध है।
 
मीडिया में खबर आई थी कि यशराज फिल्म्स ने ‘धूम 4’ के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल कर दिया है। 2.0 में अक्षय ने नेगेटिव किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसको देखते हुए मेकर्स ने अक्षय कुमार को ‘धूम 4’ में लेने का मन बना लिया है।
 
एक सूत्र के हवाले में लिखे गए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स के साथ अक्षय कुमार की बातचीत शुरू हो गई है। फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन की होगी। पिछले संस्करणों के खलनायक की तुलना में अक्षय कुमार को और भी खूंखार दिखाया जाएगा। अक्षय और आदित्य इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं और बहुत जल्द इसको लेकर बड़ी घोषणा करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नहीं दिखेंगे और अक्षय कुमार के साथ ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका निभा सकती हैं।
 

इससे पहले खबर आई थी कि ‘धूम 4’ में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान दिखाई देंगे। फिल्म में वो जबरदस्त स्टंट करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि धूम फ्रेंचाइजी में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान लीड रोल में दिखाई दे चुके हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, गुड न्यूज और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पर बनने वाली फिल्म में भी उनका रोल निभाते नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' में टाइम लूप का रहस्य, जानिए पूरी कहानी

जब अनु अग्रवाल के पोस्टर की वजह से लग गया था ट्रैफिक जाम, लेट पहुंचने की वजह से अमिताभ को मांगनी पड़ी थी माफी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया इमोशनल लीप, समृद्धि शुक्ला बोलीं - जैसे एक नई कहानी शुरू हो

सितारे जमीन पर के खास सितारे ऋषि शहानी उर्फ शर्मा जी से मेकर्स ने कराया इंट्रोड्यूस, शेयर किया खास वीडियो

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख