‘धूम 4’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार? जानें YRF ने क्या कहा

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (15:03 IST)
‘हाउसफुल-4’ के रिलीज होते ही एक खबर मीडिया में वायरल हो गई कि ‘धूम 4’ में अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस खबर के आते ही सुबह से यशराज फिल्म्स के कार्यालय में पत्रकारों के फोन आने शुरू हो गए। पहले तो यशराज के कार्यालय से सबको व्यक्तिगत रूप से इस बारे में सही जानकारी दी जाती रही, लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस ने बाकायदा लिखित बयान जारी कर दिया है।
 
यशराज फिल्म्स की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में वायरल खबर को गलत और आधारहीन बताया गया है। बयान में कहा गया कि धूम फ्रेंचाइजी यशराज फिल्म्स के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण फ्रेंचाइजी रही है और ‘धूम 4’ की कहानी या इसके विचार को लेकर अब तक कुछ भी तय नहीं है। बयान में मीडिया से अपील की गई है कि प्रोडक्शन हाउस से संबंधित ऐसी खबरों से पहले उनसे जरूर संपर्क किया जाए और उनकी टीम हमेशा इस तरह की खबरों के बारे में सही तथ्य देने के लिए उपलब्ध है।
 
मीडिया में खबर आई थी कि यशराज फिल्म्स ने ‘धूम 4’ के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल कर दिया है। 2.0 में अक्षय ने नेगेटिव किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसको देखते हुए मेकर्स ने अक्षय कुमार को ‘धूम 4’ में लेने का मन बना लिया है।
 
एक सूत्र के हवाले में लिखे गए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स के साथ अक्षय कुमार की बातचीत शुरू हो गई है। फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन की होगी। पिछले संस्करणों के खलनायक की तुलना में अक्षय कुमार को और भी खूंखार दिखाया जाएगा। अक्षय और आदित्य इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं और बहुत जल्द इसको लेकर बड़ी घोषणा करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नहीं दिखेंगे और अक्षय कुमार के साथ ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका निभा सकती हैं।
 

इससे पहले खबर आई थी कि ‘धूम 4’ में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान दिखाई देंगे। फिल्म में वो जबरदस्त स्टंट करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि धूम फ्रेंचाइजी में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान लीड रोल में दिखाई दे चुके हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, गुड न्यूज और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पर बनने वाली फिल्म में भी उनका रोल निभाते नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं रिलीज, सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई ईद की रौनक

आदर्श गौरव करने जा रहे तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू, साइकोलॉजिकल-हॉरर फिल्म में आएंगे नजर

सरदार 2 के सेट पर घायल हुए कार्थी, मेकर्स ने रोकी फिल्म की शूटिंग

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल ने जीता फैंस का दिल

कन्नप्पा एक्टर विष्णु मांचू ने की अक्षय कुमार की तारीफ, बताया अद्भुत अभिनेता

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख