अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द राइज' को रिलीज हुए 1 साल पूरा, फिल्म के शानदार सफर पर डालिए एक नजर

WD Entertainment Desk
शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (15:40 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा : द राइज' को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। इसमें जरा भी शक नहीं है कि अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म हाल के दिनों में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े है।

 
पुष्पा के राउडी अवतार से लेकर उनके हावभाव और तौर-तरीके तक, पुष्पा ने फिल्म में जो कुछ भी किया, प्रशंसकों उसे कॉपी करते दिखें, बच्चों तक पर इस फिल्म का खूब क्रेज देखा गया और अब जब फिल्म को एक साल पूरा हो गया है, तो कहना गलत नही होगा कि निर्माताओं के लिए ये एक शानदार सफर रहा है।
 
 

फिल्म स्क्रैच से शुरू करने से लेकर बड़े पर्दे पर रिलीज होने और इसके एक आइकोनिक फिल्म बनने तक, हर तरफ से दर्शकों ने फिल्म पर अपना जबरदस्त प्यार लुटाया। इस तरह से इस फिल्म ने न केवल भारत को महामारी के बाद की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, बल्कि इसने अल्लू अर्जुन के फैनडम को भी आसमान पर पहुंचा दिया और उन्हें भारत का सबसे बड़ा स्टार बनाने के साथ सफलता की एक बेहतरीन कहानी लिखी।
 
'पुष्पा : द राइज' के एक साल पूरे होने के साथ फिल्म ने एक विरासत बनाई है जो आने वाले समय में और बढ़ेगी। ऐसे में पुष्पा के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर हर एक चीज को उजागर करते हुए एक पोस्ट साझा किया, जिसने इसे दर्शकों के बीच एक बड़ी हिट बना दिया, खासतौर पर इसका सफर। 
 
वो कहते है न कि जगंल में कही न कही एक ऐसी घटना घटने वाली है जिसका किसी को भी अंजादा नही लगता, ठीक उसी तरह ये फिल्म भी एक नेशनल सनसनी बन गई जिसने हर एक स्टार कास्ट को उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक दिया। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पैन इंडियन ब्लॉकबस्टर पुष्पा : द राइज के 1 साल आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पाराज के रूप में स्क्रीन पर आग लगाने के 1 साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सनसनी के 1 साल।' 
 
आज, पुष्पा : द राइज़ ग्लोबल लेवर पर सिनेमाघरों में छाई हुई है। हाल ही में, फिल्म का प्रीमियर 8 दिसंबर को रूसी बाजार में हुआ और दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में जहां पुष्पा : द राइज का क्रेज पूरे देश में छा गया है, वहीं फैंस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम 'पुष्पा : द रूल' के लिए भी कमर कस रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्रिमिनल जस्टिस 4 में एक अलग अवतार में दिखीं बरखा सिंह, बोलीं- मैं खुद को साबित करना चाहती थी

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'तन्वी द ग्रेट, कलाकारों के साथ सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म

दिग्गज नाटककार-रंगमंच निर्देशक रतन थियम का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

घर में ही हैरेस हो रहीं तनुश्री दत्ता, रोते-बिलखते वीडियो शेयर कर मांगी मदद

Annabelle Doll का कहर? इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए डरावने सवाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख