अमेजन मिनीटीवी की पहली मल्टी-स्टारर एंथोलॉजी 'काली पीली टेल्स' का ट्रेलर रिलीज

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (16:40 IST)
अमेजन मिनीटीवी ने एक बेहद लुभावने ट्रेलर के लॉन्च के साथ पहली एंथोलॉजी, काली पीली टेल्स के एक्सक्लूसिव प्रीमियर की घोषणा की है। इसे 20 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाना है। मैडमिडास फिल्म्स के अदीब रईस के निर्देशन में बनी और बेहद मशहूर सितारों के अभिनय से सजी 'काली पीली टेल्स' में छह छोटी-छोटी कहानियां हैं जो बेहद मजेदार हैं। 

 
इन कहानियों के जरिए मुंबई शहर में प्यार, रिश्तों और जीवन की जटिलताओं को अच्छी तरह से दर्शाया गया है। छह अनोखी कहानियां बदलाव एवं स्वीकृति के चौराहे पर खड़े युवाओं, शहरी पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिसमें विनय पाठक, गौहर खान, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू, सोनी राजदान, हुसैन दलाल, शारिब हाशमी, प्रियांक्षी पेन्युली, तन्मय धनानिया, सादिया सिद्दीकी और अदीब रईस जैसे लोकप्रिय सितारे नजर आने वाले हैं। 
 
इस एंथोलॉजी की प्रत्येक फिल्म रोमांस, शादी, बेवफाई, समलैंगिकता, माफी और तलाक के विषयों पर केंद्रित है, जो मौजूदा दौर में महानगर की जिंदगी और डिजिटल युग की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए आपस के रिश्तों को बिल्कुल नए नजरिएं से प्रस्तुत करती है। 
 
मुंबई में काली पीली टैक्सी बेहद प्रचलित है और यहां वहां की पहचान है, जो इस एंथोलॉजी की सभी कहानियों को एक साथ जोड़ने वाली कड़ी है। इन कहानियों का शीर्षक सिंगल झुमका, लव इन तडोबा, मैरिज 2.0, फिश फ्राई और कॉफी, हरा भरा और लूज एंड्स है। 
 
मिनीटीवी की लाइब्रेरी में शामिल की गई इन नई कहानियों के बारे में बताते हुए, श्री विजय सुब्रमण्यम ने कहा, हम हमेशा अपने ग्राहकों को अमेजन मिनीटीवी पर अलग-अलग तरह के कंटेंट्स उपलब्ध कराने का कोई भी मौका चूकते नहीं हैं। बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ने इसमें काम किया है और हमारे दर्शकों के दिल में बस जाने वाली छोटी-छोटी 6 कहानियों को जीवंत किया है, जिसे देखते हुए हमें पूरा यकीन है कि अमेज़न के हमारे ग्राहक मिनीटीवी पर उपलब्ध अलग-अलग तरह के खास कंटेंट्स के साथ इस विज़ुअल ट्रीट का आनंद लेंगे।
 
काली पीली टेल्स के डायरेक्टर अदीब रईस ने कहा, इस एंथोलॉजी की सभी छह कहानियां प्यार और रिश्तों के अलग-अलग रंगों को प्रस्तुत करती है। नए प्यार से लेकर वैवाहिक जीवन में नई जान डालने की कोशिश तक, बेवफाई से लेकर तलाक तक, इसकी हर कहानी दर्शकों को अलग-अलग तरह की भावनाओं से भरी एक मजेदार सफर पर ले जाएगी। मशहूर कलाकारों के शानदार अभिनय के साथ, मुंबई शहर इनमें से हर कहानी में एक दिलचस्प आयाम जोड़ता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज होगी वीर जार

रिलीज से पहले ही पुष्षा 2 : द रूल की आंधी, अमेरिका में बनाया यह रिकॉर्ड

नितेश तिवारी की रामायण का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगा पार्ट 1 और पार्ट 2

उर्वशी रौटेला ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के साथ अपने प्रेम त्रिकोण पर की खुलकर बात

संजीव कुमार ने अपने दमदार अभिनय से बनाई थी खास पहचान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख