अमीषा पटेल का दावा, सकीना करने वाली थीं विलेन का खात्मा, निर्देशक ने बिना बताए बदल दिया था गदर 2 का क्लाइमैक्स

WD Entertainment Desk
बुधवार, 20 नवंबर 2024 (14:44 IST)
साल 2023 में रिलीज हुई 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म की रिलीज के बाद अमीषा पटेल ने निर्देशन अनिल शर्मा नो लेकर कई बयान दिए थे। 
 
अमीषा पटेल ने गदर 2 के प्रमोशन के दौरान और रिलीज के बाद अनिल शर्मा के साथ अपने मतभेदों के बारे में संकेत दिए थे। अब अमीषा ने 'गदर 2' के क्लाइमैक्स को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने दावा किया कि फिल्म का क्लाइमेक्स उन्हें बीना बताए बदल दिया था।
 
एक्स अकाउंट पर अमीषा पटेल के फैन ने एक यूट्यूब लिंक शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि अनिल शर्मा ने फिल्म के शुरुआती क्लाइमैक्स में अमीषा पटेल को विलेन को मारते हुए दिखाने का प्लान था, लेकिन उन्होंने बेटे उत्कर्ष शर्मा को हाइलाइट करने के लिए आखिरी समय में क्लाइमैक्स में बदलाव कर दिया था।
 
फैन ने अमीषा पटेल को टैग करते हुए लिखा, 'हम जानना चाहते हैं कि क्या यह सच है?' इस पर एक्ट्रेस ने लिखा, हां, डायरेक्टर ने सकीना को बताया था कि वह विलेन को मारेगी, लेकिन क्लाइमैक्स की शूटिंग मेरी जानकारी के बिना हुई।
 
उन्होंने लिखा, फैर जो बीत गया सो बीत गया, अनिल जी परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें इस बात की जानकारी है और मुझे यकीन है कि अब उन्हें भी बुरा लग रहा होगा। गदर 2 ने पहले ही इतिहास रच दिया है। अब आगे बढ़ने का समय है।
 
इससे पहले एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया था कि उन्होंने और सनी देओल ने 'गदर 2' में कुछ बदलाव किए थे। एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से डायरेक्ट भी किए। शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय मैं अनिल शर्मा से बात नहीं करती थी। मुझे जो कुछ भी बताना होता था, वो मुझे उनके असिस्टेंट डायरेक्टर्स के माध्यम ही बताया जाता था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिनेमाघरों में चलेगा पुष्पराज का जादू, पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी पुष्पा : द राइज

एआर रहमान और सायरा के तलाक पर तीनों बच्चों का रिएक्शन आया सामने

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान जला चेहरा

बहन के बाद आर्यन खान भी रखने जा रहे इंडस्ट्री में कदम, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज का करेंगे निर्देशन

बिन शादी के एक बेटे के पिता हैं तुषार कपूर, जानिए क्या है एक्टर का मैरिज प्लान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख