ट्रोलर ने लिखा ‘काश आप कोरोना से मर जाते’, भड़के अमिताभ बच्चन बोले- ‘ठोक दो साले को’

Webdunia
मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (14:35 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में उनकी बहू और एक्ट्रेस एश्वर्या और पोती आराध्या बच्चन कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं। इस खुशखबरी को सुनकर अमिताभ बच्चन अपने आंसू रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट करके फैन्स को अपनी फीलिंग्स बताईं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि जाते-जाते नन्हीं आराध्या ने उन्हें सांत्वना दी कि वह भी जल्दी घर आएंगे। इसके साथ ही बिग बी ने उन ट्रोलर्स के लिए एक खुला पत्र भी लिखा, जिन्होंने उनके कोरोना संक्रमण से मर जाने की कामना की।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा- “हे मिस्टर गुमनाम... आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते हैं, .. क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका पिता कौन है... केवल दो चीजें हैं जो हो सकती हैं.. या तो मैं मर जाऊंगा या मैं जिंदा रहूंगा... अगर मैं मर जाता हूं तो तुम एक सेलिब्रिटी पर भड़ास निकालने और उन्हें कोसने का काम आगे नहीं कर पाओगे। आपकी बात को नोटिस इ‍सलिए किया गया क्योंकि आपने अमिताभ बच्चन पर कमेंट किया था.. अफसोस.. आगे ऐसा नहीं होगा।”

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- “अगर भगवान की दया से मैं जिंदा बच गया तो तुम केवल मेरा ही नहीं, बल्कि मेरे नौ करोड़ से ज्यदा फॉलोवर्स का गुस्सा झेलोगे। मुझे उन्हें अभी यह बताना बाकी है... लेकिन अगर मैं बच गया तो बताऊंगा... और मैं आपको बता दूं कि वो एक पूरी सेना है, जो पूरी दुनिया में फैली हुई है। पश्चिम से लेकर पूर्व तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, हर जगह हैं।”

आगे ट्रोलर्स को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने लिखा- “मैं उनसे केवल इतना ही कहूंगा कि... ‘ठोक दो साले को’।”

“मारीच, अहिरावन, महिषासुर, असुर, उपनाम हो तुम;  हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे, जान लो इतना कि अब तुम ही केवल समाज की आवाज ना हो;  चरित्रहीन, अविश्वासी, श्रद्धाहीन, लीचड़ तुम हो; जलो गलो पिघलो, बेशर्म, बेहया, निर्लज्ज, समाज कलंकी… अपनी आग में जलते रहो।”
 

बता दें, अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उनके बाद अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या और पोती आराध्या का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जया बच्चन कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख