जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर, बोले- आज भी फोन उठाया और...

WD Entertainment Desk
शनिवार, 11 मार्च 2023 (11:13 IST)
बॉलीवुड के निर्देशक-एक्टर सतीश कौशिक के अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। 9 मार्च को सतीश कौशक का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सतीश कौशिक के यूं चले जाने से उनके दोस्त अनुपम खेर टूट गए हैं। वह सतीश को याद करके बार-बार भावुक हो रहे हैं। दोनों की दोस्ती करीब 45 साल पुरानी थी। हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सतीश और अपनी दोस्ती के बारे में बता रहे हैं। 

 
अनुपम खेर कहते हैं, यह मुझे तिल-तिल करके मार रहा है, क्योंकि मेरी 45 साल की दोस्ती थी, जो बहुत गहरी थी। इसे आप एक आदत कह सकते हैं, जो हो ही जाती है। एक ऐसी आदत, जो आप छोड़ना नहीं चाहते हैं। अब भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त सतीश मुझे छोड़कर चला गया। हम दोनों अक्सर एक साथ ही खाना खाते थे। 
 
अनुपम कहते हैं, मैंने आज भी फोन उठाया और उसे खाने पर बुलाने के लिए फोन लगा दिया। मैं भूल ही गया कि मेरा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा। इसके बाद मैंने सोचा कि मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है। मुझे ऐसे काम करने हैं, जिससे मेरे दोस्त को खुशी हो। वह और सतीश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के जमाने से दोस्त थे। दोनों ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया।
 
अनुपम ने बताया कि कई बार ऐसा होता था, जब हम दोनों एक-दूसरे से जलते भी थे, सड़ते भी थे, झगड़ा भी करते थे, पर हर सुबह 8 बजे हम एक-दूसरे को फोन कर लेते थे। मेरा कल से किसी चीज में दिल नहीं लग रहा था, फिर मैंने सोचा कि मैं क्या करूं, क्योंकि मुझे इससे मूवऑन करना होगा। मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त सतीश, तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रहोगे।
 
बता दें कि सतीश कौशिक होली का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई से दिल्ली आए थे। यहां एक फार्म हाउस में उन्होंने होली पार्टी में शिरकत की थी। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के आधार पर कहा गया था कि एक्टर का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्रद्धा कपूर का बॉस लेडी अवतार, तस्वीरें शेयर करके फैंस से पूछा यह सवाल

संगीत जगत से दुखद खबर आई सामने, शास्त्रीय गायक पंडित संजय राम मराठे का निधन

जाकिर हुसैन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सेलेब्स ने जताया शोक

सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा, रिलीज होगा सिकंदर का टीजर!

शिप ऑफ थिसियस से लेकर तुम्बाड तक, देखिए सोहम शाह की सबसे यादगार परफॉर्मेंस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख