अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन : पल्लवी और निखिल के बदलते रिश्तों पर सिजैन खान ने कही यह बात

Webdunia
गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (12:03 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर फैमिली ड्रामा 'अपनापन... बदलते रिश्तों का बंधन' दर्शकों को निखिल (सिजैन खान) और पल्लवी (राजश्री ठाकुर) की दिलचस्प कहानी से जोड़े रखता है, जो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और परवरिश की अपनी-अपनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। 

 
वर्तमान ट्रैक ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है, जहां पल्लवी और निखिल एक खुशहाल शादीशुदा दंपति होने का नाटक कर रहे हैं और निखिल की मां (फरीदा दादी द्वारा अभिनीत) की खातिर साथ रह रहे हैं, जो उनके साथ रहने के लिए आई हैं। जहां दोनों अपने बच्चों के साथ एक छत के नीचे रह रहे हैं, वहीं एक खुशहाल शादी में होने का दिखावा ड्रामा को और बढ़ा रहा है। 
 
इसी के साथ, पल्लवी और निखिल ने अपने अतीत के बारे में बात करना और अपने मतभेदों को सुलझाना शुरू कर दिया है। लेकिन, जुदाई का दर्द आज भी उन्हें एक-दूसरे से अलग कर देता है। लेकिन क्या यह पहल उन्हें फिर से एक कर देगी? कहानी में आगे यह देखना दिलचस्प होगा।
 
एक्टर सिज़ैन खान ने उन घटनाओं के के बारे में बात की, जिन्होंने पल्लवी और निखिल को एक-दूसरे के करीब ला दिया है। सिजैन बताते हैं, निखिल और पल्लवी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों एक-दूसरे की सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं और आरोपों के भंवर में फंसे हैं। ऐसे में फरीदा दादी, किन्नू मां के रूप में उम्मीद की रोशनी बनकर आती हैं। और वे दोनों निखिल की मां के सामने एक खुशनुमा तस्वीर पेश करने के लिए एक साथ आते हैं, जो कि पल्लवी को बहुत चाहती हैं। 
 
एक दंपति, जो कुछ शर्तों पर अलग हो गए थे, खुद को 'खुशहाल शादीशुदा जोड़े' के रूप में पेश करने के लिए वापस आए हैं। तो ज़ाहिर है कुछ धुआं तो उठेगा और जहां धुआं होगा, वहां आग जरूर होती है। एक साथ रहने से उन्हें एक-दूसरे के लिए अपने दिल के जज़्बात ज़ाहिर करने मदद मिल रही है। इससे दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए सहानुभूति पैदा होती है। किसी भी रिश्ते पर काम करने की जरूरत होती है और किन्नू मां के सामने यह छोटा-सा ड्रामा उनके लिए कपल थेरेपी की तरह काम कर रहा है। 
 
उन्होंने कहा, सचमुच मुझे लगता है कि एक दंपति के बीच संवाद बनाने की जरूरत होती है क्योंकि अगर सबकुछ साफ है तो कोई भी चीज गलतफहमियां पैदा नहीं कर सकती। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, असली परीक्षा तो यह होगी कि क्या पल्लवी और निखिल अपने मतभेदों को भुलाकर अपने रिश्ते को दूसरा मौका देंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं शमा सिकंदर, सिजलिंग अदाओं से ढाया कहर

हर महिला संग सोता है..., प्रीतिका राव के आरोप पर भड़के हर्षद अरोड़ा, बोले- कोर्ट में घसीट सकता हूं...

कॉस्मैटिक्स सेल्समैन से फोटो लैब तक में किया काम, बेहद आर्थिक तंगी से गुजरा अरशद वारसी का बचपन

उर्वशी मंदिर को अपना मंदिर बताकर विवादों में घिरीं उर्वशी रौटेला, मां मीरा ने दी सफाई

केसरी चैप्टर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख