बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। 20 दिसंबर को देर रात उन्हें एक्ससाइज विभाग ने अवैध रूप से महंगी शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, अरमान के पास से स्कॉच व्हिस्की की 41 बोतलें बरामद हुई हैं। एक साल में यह तीसरी बार है जब अरमान सलाखों के पीछे गए हैं।
अरमान को इस साल दूसरी बार पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इससे पहले वो जून में जेल गए थे जब उनपर गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया था। इससे पहले उनपर एक फैशन डिजाइनर को धमकाने और गर्लफ्रेंड को पीटने का आरोप लग चुका है।
अरमान के घर एक्ससाइज विभाग ने गुरुवार रात रेड डाली और स्कॉच व्हिस्की की 41 बोतलें बरामद की। जबकि नियम के अनुसार कोई भी शख्स 12 बोतल से ज्यादा नहीं रख सकता है। यात्रा के वक्त भी दो बोतल से ज्यादा शराब लेकर चलना भी अपराध माना जाता है।
एक्ससाइज विभाग के अफसर के अनुसार, उन्होंने ये कार्यवाही एक टिप के आधार पर की है। अरमान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इतनी मात्रा में स्कॉच व्हिस्की की बोतल रखने के आरोप में उन्हें बॉम्बे शराब निषेध अधिनियम, 1949 की धारा 63(ई) के तहत पकड़ा गया है। अगर अरमान दोषी सिद्ध होते हैं तो उन्हें तीन साल की जेल हो सकती है।
अरमान कोहली हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं। अरमान ने 1992 में आई फिल्म विरोधी से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वे दुश्मन जमाना, अनाम, कोयल, कोहरा, औलाद के दुश्मन, जुआरी, वीर, कहर, दुश्मनी जैसी फिल्मों में नजर आए।