Baahubali The Crown Of Blood अपने भव्य एनिमेशन से दर्शकों को लुभाएगी : एसएस राजामौली

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 9 मई 2024 (12:43 IST)
Baahbuli The Crown of Blood: साउथ के फेमस निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब राजामली बाहुबली की एनिमेटेड सीरीज, 'बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड' लेरक आ रहे हैं। बीते दिनों इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 
 
'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड' का प्रोडक्‍शन ग्राफिक इंडिया और आर्का मीडियावर्क्‍स प्रोडक्‍शन ने किया है। यह एसएस राजामौली और शरद देवराजन की पेशकश है। इसकी स्‍ट्रीमिंग 17 मई, 2024 से डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर होगी। हाल ही में डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार ने हैदराबाद के एएमबी सिनेमास में अपनी आगामी एनिमेटेड सीरीज बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड की दुनिया से पर्दा हटाया। 
 
बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड की पूरी टीम भी वहां मौजूद थी। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड का निर्माण एसएस राजामौली, शरद देवराजन और शोबु यार्लागड्डा ने किया है। निर्देशन जीवन जे. कांग और नवीन जॉन ने किया है। 
 
राजामौली ने कहा, हैदराबाद की मेरे दिल में एक खास जगह है। बाहुबली फ्रैंचाइज़ी इसी शहर में बना था। बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्‍लड के साथ बाहुबली की कहानी के नए अध्‍याय से पर्दा हटाने के लिए हैदराबाद आकर बेहतरीन लग रहा है। ग्राफिक इंडिया, आर्का मीडियावर्क्‍स और डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार के साथ मिलकर काम करने का अनुभव शानदार था। 
 
उन्होंने कहा, भारत में पुराना एनिमेशन लाने के लिए उनका जुनून और समर्पण प्रेरक था। साथ मिलकर हमने ऐसी कहानी बुनी है, जो न सिर्फ बाहुबली की दुनिया का विस्‍तार करती है, बल्कि अपने भव्‍य एनिमेशन, भावनात्‍मक गहराई और पेचीदा किरदारों से दर्शकों को भी लुभाएगी। साम्राज्‍यों की टक्‍कर देखने के लिये तैयार हो जाइये, क्‍योंकि माहिष्‍मती के महान योद्धा डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड में अपनी मातृभूमि को बचाने के लिये एकजुट होंगे।
 
सीरीज के सह-रचनाकर, लेखक एवं निर्माता शरद देवराजन ने कहा, बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्‍लड को बनाना ग्राफिक इंडिया में हम सभी के लिए एक बेहतरीन सफर रहा। जब हमने यह प्रोजेक्‍ट शुरू किया था, तब हम जानते थे कि हमारे ऊपर एक बड़ी जिम्‍मेदारी है। हमें ऐसी एनिमेटेड सीरीज बनानी थी, जो बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की विरासत के मुताबिक हो। राजामौली जैसे दूरदर्शी फिल्‍मकार के साथ काम करना सम्‍मान की बात थी।
 
बाहुबली की आवाज़ बने शरद केलकर ने कहा, मैंने कई किरदारों को अपनी आवाज़ दी है, लेकिन बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्‍लड की मेरे दिल में एक खास जगह है। मैं इस फ्रैंचाइज़ी के साथ लंबे वक्‍त से जुड़ा हूं। बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्‍लड इस फ्रैंचाइज़ी को प्रशंसकों और नए दर्शकों के लिए नई उंचाई देती है। इस किरदार को अपनी आवाज़ देना मेरे लिए किसी सपने के जैसा रहा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ज़ीनत अमान के बारे में 30 जानकारियां... बोल्डनेस को दी नई परिभाषा

बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का खतरनाक लुक आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

प्रज्ञा कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एंजॉय की गर्ल्स नाइट, शेयर की तस्वीरें

अपारशक्ति खुराना ने अपनी दमदार अदाकारी से बनाई अलग पहचान, डालिए उनकी बहुमुखी भूमिकाओं पर एक नजर

बिग बॉस 18 के घर में होगी तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री, अब शो में लगेगा बोल्डनेस का तड़का!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख