होली पर यह खास पकवान बनाती हैं भाबीजी घर पर हैं कि अंगुरी भाबी, इस बार यूं सेलिब्रेट करेंगी रंगों का त्योहार

WD Entertainment Desk
बुधवार, 12 मार्च 2025 (16:37 IST)
होली रंगों, खुशियों और अपनेपन का त्योहार है। यह त्योहार तब और भी खास हो जाता है, जब इसे अपने घर, परिवार और दोस्तों के साथ मनाया जाता है। बिनैफर और संजय कोहली का संपादन 2 कलाकारों योगेश त्रिपाठी (हप्पू की उलटन पलटन के दरोगा हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे (भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी) ने अपने होमटाउन की होली को याद किया।
 
उन्होंने बताया कि इस बार वे घर नहीं जा पाएंगे, इसलिए उन्हें इसकी कमी बहुत खलने वाली है। हालांकि, त्योहार का मजा बनाए रखने के लिए वे अपनी खास परंपराओं को निभाएंगे, जैसे गुजिया बनाना और पूजा करना, जिससे उन्हें ऐसा लगे कि वे अपने घर पर ही होली मना रहे हैं।
 
शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी भाबी ने कहा, मध्य प्रदेश की होली हमेशा से मेरे दिल के करीब रही है। इसकी शुरूआत होलिका दहन के साथ होती है, जहां हम होलिका की आग के चारों ओर जमा होते हैं और समृद्धि और खुशियों के लिये प्रार्थना करते हैं। अगले दिन पूरा शहर रंगों से सराबोर रहता है और हर ओर खुशियां छाई होती हैं। 
 
उन्होंने कहा, इंदौर में रंग पंचमी मनाई जाती है, जहां संगीत और डांस के साथ भव्य शोभायात्राएं निकलती हैं। इस बार घर से दूर होने की वजह से मुझे उन सबकी बहुत याद आयेगी। लेकिन त्योहार के आनंद को बनाए रखने के लिए, मैं नमकीन और मालपुआ बनाऊंगी, जैसा हम घर पर करते थे।

शुभांगी ने कहा, इसके साथ ही मैं यहां पर पारंपरिक रूप से होली दहन की पूजा भी करूंगी, ताकि मेरे शहर की होली का अहसास मेरे साथ बना रहे, फिर चाहे मैं जहां भी रहूं। मेरे लिए होली सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि एक अहसास भी है। यह परंपरा और खूबसूरत यादों का एक खूबसूरत मेल है।
 
योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, उत्तर प्रदेश में मेरे गांव की होली का मजा ही अलग है। चारों तरफ रंग, मस्ती, हंसी और ढेर सारी मिठाइयां होती हैं। हम हर साल पहले पूजा करते हैं, फिर गुलाल उड़ाते हैं, नाचते-गाते हैं और मजेदार पकवानों जैसे गुजिया और ठंडाई का आनंद लेते हैं। 
 
उन्होंने कहा, बरसाना की लट्ठमार होली और वृंदावन की फूलों वाली होली तो देखने लायक होती है! इस बार वहां नहीं जा पा रहा हूं, यह बहुत मिस करूंगा। लेकिन घर पर गुजिया बनाकर और अपनी परंपराएं निभाकर, मैं अपनी होली की खुशियों को बनाए रखूंगा और अपने घर से जुड़ा महसूस करूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के बम बम भोले गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

क्या कार्तिक आर्यन कर रहे श्रीलीला को डेट? एक्टर की मां ने दिया हिंट

एक दिन का रोजा और इफ्तार पार्टी के बाद मुश्किल में फंसे थलपति विजय, शिकायत हुई दर्ज

25 साल के करियर में करीना कपूर ने कभी नहीं किया इंटीमेट सीन, बताई वजह

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख