Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार है ‘बिग बॉस 12’ की यह खूबसूरत कंटेस्टेंट

हमें फॉलो करें एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार है ‘बिग बॉस 12’ की यह खूबसूरत कंटेस्टेंट
, मंगलवार, 21 मई 2019 (14:42 IST)
सबा खान और रोमिल चौधरी के बाद ‘बिग बॉस 12’ की एक और कॉमनर कंटेस्टेंट की किस्मत चमकने वाली है। आपको रोशमी बानिक याद हैं? जो कृति वर्मा के साथ आई थीं। यूं तो वह एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं, लेकिन उस एक हफ्ते में ही वह सबका दिल जीतने में कामयाब रहीं। खबर है कि कोलकाता गर्ल रोशमी बानिक जल्द एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वह टीवी शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ के स्पिन ऑफ में नजर आएंगी। यह एक डिजिटल सीरीज होगा जो Zee 5 पर आएगा। 19 मई से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।



शो में रोशमी लीड कैरेक्टर की दोस्त के रोल में दिखेंगी। एकता कपूर के ‘दिल ही तो है 2’ में नजर आए पारस कलनावत इस शो में लीड रोल करेंगे, वहीं ‘एक श्रृंगार-स्वाभिमान’ की एक्ट्रेस अंकिता शर्मा उनके ओपोजिट नजर आएंगी।



हालांकि, कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि रोशमी उल्लू ऐप के एक वेब सीरीज में आरव चौधरी के ओपोजिट काम करेंगी।



गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट सबा खान, ‘द्वारकाधीश भगवान श्रीकृ्ष्ण’ से और रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़ के अपकमिंग शो ‘कहां हम कहां तुम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोकुलधाम में दूध के दाम का कनफ्यूजन, सबने ली अब्दुल की क्लास