सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में हैं। 'बिग बॉस मलयालम सीजन 7' भी चर्चा में हैं, जिसे मोहनलाल होस्ट कर रहे हैं। इस शो में एक लेस्बियन कपल- अधीला नसरीन और फातिमा नूरा की भी एंट्री हुई है। दोनों बिग बॉस के घर में एक सशथ कंटेस्टेंट बनकर आई हैं।
वहीं अब 'बिग बॉस मलयालम 7' के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। दरअसल, बिग बॉस के सेट पर लेस्बियन कपल अधीला और नूरा ने सगाई की है। दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की। सगाई के बाद कपल ने एक दूसरे को लिपलॉक करके प्यार भी लुटाया।
अधीला और नूरा की बॉन्डिंग देखकर होस्ट मोहनलाल भी काफी खुश हुए। उन्होंने कपल को रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए बधाई दी।
बता दें कि 'बिग बॉस मलयालम 7' में जब अधीला और नूरा ने एंट्री की थी, तो लेस्बियन कपल को देखकर खूब बवाल मचा था। हालांकि मेकर्स ने बिना किसी विवाद के डरे से दोनों को शो में अपनी रियलिटी दिखाने का मौका दिया। कहा जा रहा था कि इन लड़कियों की वजह से सामाज को गलत मैसेज पहुंचेगा।
अधीला और नूरा की मुलाकात सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। परिवार और समाज ने दोनों को अलग करने की बहुत कोशिश की। बाद में अधीला और नूरा ने साथ रहने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की और जीत हासिल की।