एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जब पिछले साल मीटू मूवमेंट शुरू किया तो बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने आए थे। इन्हीं में से एक निर्देशक साजिद खान का भी था। उन पर कई अभिनेत्रयों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं ने उन्हें फिल्म से हटा दिया था।
हालांकि साजिद ने कहा था कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। अब साजिद खान पर लगे आरोपों पर एक अभिनेता ने उनका समर्थन किया है। मीटू अभियान के एक साल बाद इस मामले पर उनके दोस्त चंकी पांडे का बयान सामने आया है।
साजिद के समर्थन में चंकी पांडे ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वो हैरान थे। साजिद बहुत बिंदास बोलने वाले व्यक्ति हैं इसलिए लोग उन्हें कभी-कभी गलत समझ लेते हैं। लेकिन उनका गलत मतलब नहीं होता है।
मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। उस वक्त मीटू का सीजन था और हर कोई एक्सपोज हो रहा था। साजिद पर लगे ऐसे आरोप सभी के लिए काफी चौंकाने वाले थे।
साजिद ने कहा कि प्रोड्यूसर के ऊपर उन्हें फिल्म से निकालने का बहुत दवाब डाला जा रहा था। उनके पास साजिद को फिल्म (हाउसफुल 4) से निकालने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए प्रोड्सूयर ने उन्हें निकालने का फैसला किया। साजिद के लिए ये सब देखना काफी मुश्किल था, लेकिन मैं उनकी तारीफ करता हूं कि उन्होंने सब बहुत अच्छे से हैंडल किया। साजिद के जाने के बाद हम सभी को बहुत बुरा लगा था।
चंकी पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में रिलीज फिल्म 'साहो' में विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म में उनके लुक की भी काफी चर्चा हुई थी। चंकी जल्द ही फिल्म 'प्रस्थानम' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह फिल्म 'जवानी जानेमन' में भी नजर आएंगे।