आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुश्किल में घिरे रणवीर अल्लाहबादिया, शिकायत दर्ज होने के बाद मांगी माफी

WD Entertainment Desk
सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (16:00 IST)
फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों समय रैना के पॉडकास्ट इंडियाज गॉट लैंटेट' में कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल करने की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं। हर कोई रणवीर की आलोचना कर रहा है। अब वह इस वजह से मुश्किलों में भी फंस गए हैं। 
 
शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एडवोकेट आशीष राय व अन्य ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रणवीर के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। 
 
शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने कॉमेडी के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने रणवीर अल्लाहाबादिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रणवीर की भाषा महिलाओं के लिए आपत्तिजनक और अपमान जनक थी। वह इस तरह की भाषा को बढ़ावा दे रहे हैं।
 
इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे जानकारी मिली है हालांकि अभी तक मैंने इसे देखा नहीं है। मुझे पता है कि भद्दे तरीके से चीजें चलाई जा रही हैं। जो बहुत गलत है। हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं। अगर कोई इसे पार करेंगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
 
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी 
वहीं इस विवाद पर यूट्यूबर ने माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके शो के मेकर्स से रिक्वेस्ट की कि वीडियो का उतना विवादित हिस्सा हदा दें जिसमें उन्होंने माता-पिता को लेकर विवादित कमेंट किया है। रणवीर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटैंट में कहा था। मुझे खेद है। 
 
वीडियो में रणवीर ने कहा, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई रिफ्रेंस या कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं। मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई। ये मेरी तरफ से अच्छा नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है। मैं मानता हूं कि फैमिली पर इस तरह के कमेंट नहीं होने चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, मैं अपनी गलती से सीख लूंगा और आगे से अपने प्लेटफॉर्म पर बेहतर और साफ सुथरा कॉन्टेंट देने का प्रयास करूंगा। मैंने मेकर्स से वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है और आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान होने के नाते मुझे माफ कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लैक साड़ी में शमा सिकंदर का दिलकश अंदाज, खुले आसमान के नीचे दिए सिजलिंग पोज

घाशीराम कोतवाल के हिंदी रूपांतरण में संजय मिश्रा निभाएंगे नाना फडणवीस का रोल

सैयारा की सक्सेस के बाद अनीत पड्डा के स्कूल ने शेयर किया खास वीडियो, एक्ट्रेस ने जताया आभार

AI से रांझणा का कुंदन हुआ फिर‍ जिंदा, आनंद एल राय ने जताई नाराजगी

30 साल के करियर में रानी मुखर्जी ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, हर मां को किया समर्पित

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख