'हाईजैक' में अपने किरदार के बारे में डेलनाज ईरानी बोलीं- मेरा पुलिस वाला किरदार रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' से प्रेरित

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (18:20 IST)
डेलनाज ईरानी अपने नए शो 'हाईजैक' में एक पुलिस वाली की भूमिका निभा रही हैं, जो टाटा स्काई अद्भुत कहानियां पर प्रसारित होगा। डेलनाज ने कहा कि उनकी भूमिका 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी के चरित्र से प्रेरित है।

 
'हाइजैक' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें डेलनाज शिवानी सिंह नाम के एक पुलिस अधिकारी के रूप में देखेंगी। जिसे शेमारू एंटरटेनमेंट और स्काई हाई पिक्चर्स के साथ साझेदारी में बनाया गया है।
 
डेलनाज ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा किरदार 'मर्दानी' में रानी के चरित्र से प्रेरित है। मैंने मर्दानी सीरीज की दोनों फिल्में देखी हैं, और मुझे लगता है कि रानी ने शानदार काम किया है। मैं उनकी हमेशा से प्रसंशक रही हूं लेकिन 'मर्दानी' के बाद और अधिक हो गई। मैंने उनकी शैली को अपने इस शो में दोहराने की कोशिश की है।
 
उन्होंने कहा, जब आप रानी मुखर्जी के बारे में सोचते हैं, तो आप एक प्यारी, नाजुक किस्म की लड़की के बारे में सोचते हैं। आप उसे पुलिस अधिकारी नहीं समझते हैं। लेकिन उसने ऐसा किया। मेरे व्यक्तित्व के साथ भी अगर उज्जवल और उनकी टीम ने मुझे पुलिस अधिकारी के तौर पर सोचा तो ज़रूर मुझ पर उन्हें विश्वास रहा होगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें निराश किया है क्योंकि टीम के बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वे चरित्र और एपिसोड से सुपर खुश हैं। चैनल भी खुश है।
 
अभिनेत्री हाल ही में सीरियल छोटी सरदारनी के कलाकारों में भी शामिल हुईं, लेकिन उन्होंने बताया कि 'हाइजैक' पहला शो था जिसने उनके लिए दूसरे जॉनर के शो ओपन किए हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यद्यपि वह थोड़ा घबराई हुई थी, लेकिन वह अपने रास्ते में आने वाली चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं से खुश हैं।
 
उन्होंने कहा, पहली बार क्राइम थ्रिलर करते हुए बहुत अच्छा महसूस हो रहा है लेकिन सच कहूं तो शुरुआत में मुझे भरोसा नहीं था कि मैं कर पाऊंगी। यह मेरे एक बहुत प्रिय मित्र द्वारा निर्मित शो है जिसका नाम उज्जवल आनंद है। हमने सालों पहले एक साथ एक शो किया था, और उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उन्होंने मुझे एक दिन फोन किया और कहा कि वह एक क्राइम थ्रिलर कर रहे हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि आप 'मर्दानी' में रानी के किरदार की तरह बनें।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Ramayan की शूटिंग के दौरान जल गए थे ललिता पवार के पैर, फिर भी जारी रखी थी शूटिंग

डॉक्टर बनते-बनते कैसे एक्ट्रेस बन गईं पूनम ढिल्लो, स्कूल की छुट्टियों में करती थीं फिल्म की शूटिंग

इब्राहिम अली खान ने बताया ट्रोलिंग, नेपोटिज़्म और पलक तिवारी से रिश्ते का सच

चिलचिलाती गर्मी में स्विमसूट पहन समंदर में उतरीं नेहा शर्मा, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका

जब फिल्मों में दिखा भारत का जज़्बा, ग्राउंड जीरो की रिलीज से पहले डालिए वॉर फिल्मों पर एक नजर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख