Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उर्वशी रौतेला को धर्मेंद्र ने दिया था जीवन बदल देने वाली सलाह, एक्ट्रेस आज भी करती हैं उसे फॉलो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Urvashi Rautela

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 नवंबर 2025 (15:07 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके साथ बिताए समय के बारे में बता रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया है। 
 
उर्वशी रौतेला अपने साथ एक ऐसी सीख लेकर चलती हैं जिसने न सिर्फ उनके करियर को, बल्कि उनकी पूरी सोच और जीवन के दृष्टिकोण को बदल दिया। जिस ग्लैमर को लाखों लोग देखते हैं, उसके पीछे एक बेहद निजी और भावुक याद छुपी है जिसे उर्वशी आज भी अपने दिल के बेहद करीब रखती हैं।
 
यह किस्सा है उर्वशी के बॉलीवुड सफर के शुरुआती दिनों का, उनकी पहली फिल्म सिंह साब द ग्रेट के सेट का। उर्वशी उस समय “दारू बंद कल से” जैसे जोशीले और आइकॉनिक गाने की शूटिंग कर रही थीं। सेट पर सनी देओल, बॉबी देओल और सुपरस्टार धर्मेंद्र जैसे दिग्गज मौजूद थे। रोशनी, हंसी, रिहर्सल और शोर के बीच अचानक एक ऐसा पल आया जिसने उनकी जिंदगी में गहरा प्रभाव छोड़ दिया।
एक ऐसा पल जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगी। उर्वशी याद करती हैं कि धर्मेंद्र जी ने अपनी पहचान वाली गर्मजोशी और स्नेह के साथ उन्हें धीरे से पास बुलाया और एक ऐसी बात कही जिसने उन्हें भीतर तक छू लिया। यह कोई भाषण नहीं था। यह औपचारिक सलाह भी नहीं थी। यह एक बुजुर्ग कलाकार का दिल से निकला अनुभव था — जिसने जीवन के उतार-चढ़ाव को बारीकी से देखा था।
 
धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस से कहा, ऐउर्वशी बेटा, ये जो ईगो नाम की चीज़ होती है, इसको आप अपने पैरों के नीचे रखिए और उसे कुचल दीजिए… ईगो, तो ईगो नाम की जो चीज़ होती है।' उनके ये सरल लेकिन बेहद प्रभावशाली शब्द, शूट ख़त्म होने के बाद भी उर्वशी के मन में गूंजते रहे। इसका सीधा अर्थ था: “अहंकार को अपने पैरों के नीचे रखकर कुचल दो।”
 
बहुतों के लिए यह एक सामान्य बात होगी, लेकिन एक नई अभिनेत्री के लिए, भारत के सबसे बड़े सिनेमाई सितारों में से एक से मिली यह सीख एक निर्णायक पल बन गई। उर्वशी ने इन शब्दों को पूरी समझ और विनम्रता के साथ आत्मसात किया। और उसी दिन उन्होंने मन में एक चुप्पी प्रतिज्ञा की — चाहे वह कितनी भी ऊँचाइयाँ छू लें, जमीन से जुड़े रहना कभी नहीं भूलेंगी।
 
यह सलाह वहीं सेट पर नहीं रह गई — यह उनके साथ दुनियाभर की यात्राओं में चलती रही। बॉलीवुड के मंचों से लेकर ग्लोबल रेड कार्पेट तक, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स से लेकर वर्ल्डवाइड म्यूज़िक चार्ट्स तक — हर उपलब्धि, हर प्रशंसा, हर चमकदार पल को उर्वशी ने उसी विनम्रता के साथ जिया जिसकी सीख धर्मेंद्र जी ने दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति-पलाश की शादी Controversy और चैट लीक हंगामे के बाद मिस्ट्री गर्ल ने किया खुलासा, कहा कभी नहीं मिली