वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है रेप का आरोप

WD Entertainment Desk
सोमवार, 31 मार्च 2025 (14:26 IST)
महाकुंभ 2025 में माला बेचने पहुंची मोनालिसा अपनी कजरारी आंखों की वजह से काफी फेमस हुई थीं। इसके बाद निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था। इसके बाद से सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग और पढ़ाई की ट्रेनिंग दे रहे हैं। 
 
मोनालिसा और सनोज मिश्रा कई इवेंट में साथ नजर आए। बीते दिनों प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने सनोज पर मोनलिसा की मासूमियत का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सनोज शराब के शौकीन हैं और शराब पीने के बाद उन्हें लड़कियां चाहिए होती है। 
 
वहीं अब दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को रेप के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
 
सनोज मिश्रा पर एक महिला ने चार सालतक रेप करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश रखने वाली महिला ने दावा किया कि वह इस दौरान मुंबई में मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा ने तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।
 
पीड़िता के अनुसार, 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान सनोज मिश्रा से हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक बातचीत के बाद 2021 को सनोज ने उसे फोन कर कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। 
 
पीड़िता ने कहा कि सामाजिक दबाव का हवाला देकर उसने मिलने से इंकार कर दिया, लेकिन सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी। डर के मारे वह उनसे मिलने गई। सनोज ने फिर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां से एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 
 
पीड़िता ने बताया कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इसे सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद शादी का झांसा देकर सनोज ने कई बार अलग-अलग जगहों पर उसे बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया। 
 
दिल्ली पुलिस के पीड़िता की शिकायत पर 6 मार्च 2024 को सनोज मिश्रा क खिलाफ बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। सनोज ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। लेकिन जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 

सम्बंधित जानकारी

पैदा होते ही मीना कुमारी को पिता छोड़ आए थे अनाथालय, फिर यूं बनीं बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है रेप का आरोप

कुमार संगकारा को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा? राजस्थान डग आउट में हुई स्पॉट, फैंस बने Detective

दूल्हा बन फिर हंसाने को तैयार कपिल शर्मा, ईद पर किया किस ‍किस को प्यार करूं 2 का ऐलान

मायके से ज्यादा ससुराल में मिल रहा सोनाक्षी सिन्हा को प्यार, बोलीं- स्पेशल फील कराते हैं...

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख