Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान की राधे में जैकी श्रॉफ की बहन बनी हैं दिशा पटानी

हमें फॉलो करें सलमान खान की राधे में जैकी श्रॉफ की बहन बनी हैं दिशा पटानी
, शनिवार, 28 मार्च 2020 (11:43 IST)
दिशा पटानी इस समय जिस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है उसका नाम है राधे, जिसमें वे सलमान खान की हीरोइन बनी हैं।
 
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, बागी 2, मलंग, भारत जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं दिशा पटानी वर्तमान समय में सबसे तेज उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर वे कितनी पॉपुलर यह बात किसी से छिपी नहीं है। 

webdunia

 
राधे में जैकी श्रॉफ भी हैं और खास बात यह है कि दिशा फिल्म में जैकी की बहन के रोल में हैं। जैकी के बेटे टाइगर से दिशा की नजदीकियां सुर्खियां बटोरती रहती है। वे दोनों 'खास' दोस्त हैं जो छुट्टियां भी साथ बिताते हैं। 
 
कुछ लोगों को लग सकता है कि वे जैकी की बहन का रोल कैसे निभा रही हैं, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि यह फिल्म है। 
 
बहरहाल, दिशा का कहना है कि टाइगर और जैकी के स्वभाव में बहुत अंतर है। शायद यह उम्र का फर्क हो। दिशा के मुताबिक जैकी बेहद कूल पर्सन हैं। 
 
चीजों को आसानी से लेते हैं और उनमें बहुत ज्यादा स्वैग भी है। दिशा के अनुसार जैकी को कोई मैच नहीं कर सकता है। 
 
दिशा जल्दी ही एक विलेन 2 में भी नजर आएंगी और फिलहाल फिल्म मलंग में उन्हें अभिनय के लिए जो तारीफ मिली है उसका मजा ले रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण धवन बने रैपर, लॉकडाउन पर रैप गाकर फैंस से की यह अपील