चुनावी पेंच में उलझी फिल्म उद्योग की हड़ताल, 400 सिनेमाघरों में सन्नाटा

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (15:12 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां लगातार जोर पकड़ रही हैं। इस बीच दर्शकों के त्योहारी उत्साह के बावजूद सूबे के करीब 400 छोटे-बड़े सिनेमाघरों में पखवाड़ेभर से नई फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। शहरी स्थानीय निकायों द्वारा सिनेमा टिकटों पर मनोरंजन कर लगाने के फरमान के खिलाफ लामबंद फिल्म उद्योग की हड़ताल के कारण यह स्थिति बनी है।
 
सिनेमा उद्योग के अग्रणी संगठन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने रविवार को बताया कि सिनेमा टिकटों पर 28 प्रतिशत माल एवं सेवाकर (जीएसटी) पहले ही लग रहा है। अब राज्य के शहरी स्थानीय निकायों ने अलग-अलग श्रेणियों के हरेक टिकट पर 5 से 15 प्रतिशत तक की दर से मनोरंजन कर भी लगा दिया है। इस दोहरे करारोपण के विरोध में राज्य के सिनेमाघरों में 5 अक्टूबर से नई फिल्मों का प्रदर्शन बंद है।
 
उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी पेश करते वक्त 'एक देश, एक कर' का नारा बड़े जोर-शोर से दिया गया था लेकिन स्थानीय निकायों द्वारा सिनेमा टिकटों पर मनोरंजन कर लगाने से यह नारा फिल्म उद्योग के मामले में झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है।
 
जैन के मुताबिक राज्य में जारी हड़ताल से सिनेमा उद्योग को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है और सैकड़ों टॉकीज कर्मचारियों की आजीविका खतरे में है। हम मनोरंजन कर का अतिरिक्त बोझ उठाने की स्थिति में नहीं हैं। हमारी मांग है कि यह कर फौरन वापस लिया जाना चाहिए।  इस मामले में केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए।
 
इस बीच जानकारों ने बताया कि चूंकि प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू  है इसलिए सिनेमा उद्योग की मांगों पर राज्य सरकार फिलहाल कोई आधिकारिक फैसला नहीं  कर पा रही है। राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान 28 नवंबर को होना है जबकि  वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। ऐसे में जाहिर है कि नई राज्य सरकार के गठन के बाद  इसके औपचारिक रूप से हरकत में आने में करीब 2 महीने बाकी हैं।
 
बहरहाल, इस हड़ताल के कारण पखवाड़ेभर के दौरान राज्य में नई फिल्में रिलीज नहीं हो सकी हैं। अब सैफ अली खान की प्रमुख भूमिका वाली 'बाजार' और अमिताभ बच्चन व आमिर खान जैसे सितारों से सजी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' जैसी बड़ी फिल्मों के आगामी प्रदर्शन पर भी असमंजस का माहौल है।
 
सिनेमा उद्योग के सूत्रों ने बताया कि सूबे में जारी हड़ताल की कमान फिल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स संचालकों के हाथ में है। उद्योग के इन बड़े खिलाड़ियों को डर है कि अगर राज्य के स्थानीय निकायों को मनोरंजन कर चुकाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया तो अन्य प्रदेशों में भी सिनेमा टिकटों पर इसी तरह का कर लगाया जा सकता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तारे जमीन पर की रिलीज को 17 साल पूरे, आमिर खान ने अपने किरदार के लिए किया था यह खास काम

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में तमन्ना भाटिया ने ढाया कहर, फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

मुंबई कॉन्सर्ट पर जारी एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ बोले- जिंदगी और दुनिया आपको विष देती रहेगी...

केजीएफ : चैप्टर 1 की रिलीज को 6 साल पूरे, यश ने बताया कैसे बना फिल्म का मां वाला इमोशनल सीन

31 साल की शिवांगी वर्मा संग डेटिंग की खबरों पर गोविंद नामदेव ने तोड़ी चुप्पी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख