कंगना रनौट ने इनसे सीखे फिल्म 'पंगा' में कबड्डी के पंगे लेने के गुर

Webdunia
शनिवार, 11 जनवरी 2020 (14:37 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' में कबड्डी के मैदान में ऐसी पारी खेलने के लिए तैयार हैं जिसे देख उनके चाहनेवाले हैरान रह जाएंगे। अपनी एक्टिंग से तो कंगना बॉलीवुड की क्वीन बन ही चुकी हैं पर कबड्डी के मामले में इन्हें कम न समझना, क्योंकि फिल्म में कंगना रास्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी का रोल अदा कर रही हैं जो शादी और बच्चों के बाद फिर से अपने सपनो को पूरा करने के लिए दूसरा मौका लेती हैं और कबड्डी खेल में फिर फतेह हासिल करती हैं।


फिल्म के ट्रेलर में कंगना की कबड्डी बहुत सहज लग रही हैं पर इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत हैं जिसके लिए उनके बहुत मसक्कत करनी पड़ी। कंगना को कबड्डी के मैदान में चैंपियन बनाने के पीछे हाथ हैं कोच गौरी वाड़ेकर का जो खुद एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें
 
गौरी कहती हैं कि 'कंगना ने मुझसे कहा कि उन्हें बुनियादी स्तर की कबड्डी सिखाएं।' कंगना के तत्काल कबड्डी तकनीकी सीखने के हुनर से गौरी बहुत प्रभावित हुईं। गौरी ने कहा मैं आश्चर्य रह गई कि जिस तकनीकी को सीखने के लिए लडकियां 6 महीने का समय लगा देती हैं उसे कंगना ने कुछ ही वक़्त में झटके से कर लिया, वाकई ये काबिले तारीफ हैं।
 
गौरी और कंगना की मुलाकात सितंबर 2018 में हुई जहा से उनके 5 महीने की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। गौरी बताती है कि रोज सुबह 8 बजे से ट्रेनिंग की शुरुआत होती थी जो 2 घण्टे तक चलती थी और कंगना एकदम समय पर आ जाती थी। कंगना ने कभी कोई ट्रेंनिंग सेशन छोड़ा नही। हमने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के अलग-अलग मौसम में शूट किया लेकिन कंगना की लगन कभी नहीं डगमगाई।

कबड्डी के लिए पैरो की मजबूती पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं तो कंगना को squats (दंडबैठक) और lunges (छलांगवाले) वाले व्यायाम करवाए जाते थे। कबड्डी के हर पहलू यानी कि आक्रामक पैतरे, बचाव पैतरे और बोनस कैसे लिया जाए साथ ही किस पैर पर जोर दिया जाए जो हर दिशा में सामनेवाली टीम के खिलाफ एक बेहतरीन हार हो, ऐसी हर रणनीति पर हम ध्यान देते थे।
 
इतना ही नही गौरी ने बताया कि फिल्म में कंगना के जीवन के दो पहलू दिखाए गए हैं एक शादी के पहले और एक बच्चे के बाद और उसी हिसाब से हमने ट्रेनिंग भी डिजाइन किया। जहा कंगना को पहले से ज्यादा मोटी लगना था, तो उस हिसाब से हमने वजन बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया, चूंकि कबड्डी खेल में माहिर होने के लिए व्यायाम के अलावा कंगना ने अपने खाने में भी बदलाव किए, जिससे उनको ताकत मिले क्योंकि कबड्डी में भी कुश्ती की तरह ताकत लगती हैं जिसके लिए कंगना ने ज्यादातर चर्बी वाले खाने, कार्बोहाइड्रेट वाले खाने, कच्ची सब्जियां यानी कि सलाद और जूस लेना शुरू कर दिया था।

कंगना रनौट कहती हैं कि मुझे कहा गया कि मुझे अपने पैरों पर वजन बढ़ाना हैं क्योंकि मैं वो कबड्डी खिलाड़ी हु जो प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर अटैक करती हैं पर मुझे उस भाग को भी दिखाना पड़ा जहा पर वो रिटायर भी होती हैं।
 
जिस तरह से कंगना ने एक कबड्डी खिलाड़ी न होने के बावजूद इस फिल्म के शूट के दरम्यान प्रोफेशनल खिलाड़ियों के बीच अपना प्रदर्शन दिया उससे गौरी वाड़ेकर काफी प्रभावित हैं। गौरी कहती हैं कि बहुत मुश्किल होता था अंतर करना जब कंगना उन मंजे खिलाड़ियों पर अटैक करती थी और मैं डरती थी कि कही वो सब कंगना पर हावी न हो जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मद्रास कैफे से लेकर द साबरमती रिपोर्ट तक, देखिए राशि खन्ना की बॉलीवुड जर्नी

दीवानियत का नया प्रोमो हुआ रिलीज, देव और मन्नत की शादी से आया एक नया ट्विस्ट

आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन की अदाकारी की मुरीद हुई शबाना आजमी, बताया करियर का बेस्ट काम

ब्लैक साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना ने पहना डीपनेक ब्लाउज, श्रीवल्ली की अदाएं देख फैंस हुए घायल

बॉलीवुड में नहीं मिला काम तो बांग्लादेश जाकर बन गए थे प्रॉपर्टी डीलर, चंकी पांडे ने बुरे दिनों को किया याद

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख