मध्यप्रदेश में पहली बार 21st iifa अवॉर्ड समारोह, गृहनगर इंदौर में पहली बार होस्ट करेंगे Salman Khan

Webdunia
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (23:34 IST)
भोपाल। बॉलीवुड का प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवॉर्ड समारोह मार्च माह के अंतिम सप्ताह में मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी। इंदौर में अपने गृहनगर में सलमान खान पहली बार आइफा अवॉर्ड को होस्ट करने जा रहे हैं। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज की मौजूदगी में सोमवार की देर शाम यहां ऐतिहासिक मिंटो हॉल में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की गई।
 
27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होने वाले 21वें आईफा अवॉर्ड समारोह को सलमान खान और अभिनेता रितेष देशमुख होस्ट करेंगे। समारोह में बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और विभिन्न वर्गों में संबंधित अभिनेता, अभिनेत्रियों और अन्य कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
आयोजकों के अनुसार 27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के तहत विभिन्न आयोजन 2 दिन तक इंदौर में और 1 दिन भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में होगा। हालाकि अभी यह तय करना शेष है कि भोपाल में आयोजन किस तिथि को होगा। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईफा अवॉर्ड की मेजबानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की एक नई पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए और सूबे का नया प्रोफाइल बनाने के लिए आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आईफा की टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि कैसे मध्यप्रदेश को आईफा की मेजबानी मिली।
सलमान खान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आईफा का टिकट और मोमेंटो देकर आईफा अवॉर्ड समारोह के आयोजन का ऐलान किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस ने भोपाल के साथ मध्यप्रदेश की तारीफ की। सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ और उन्होंने शहर से जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी ताजा की। मुख्यमंत्री ने सलमान से कहा कि वे मध्यप्रदेश को भी समय दें।
 
आईफा अवॉर्ड समारोह पहली बार वर्ष 2000 में आयोजित किया गया था। यह आयोजन अधिकांशत: विदेशों में ही आयोजित किया गया है और यह पहला अवसर है जब देश में मुंबई के बाहर कहीं और आयोजित किया जा रहा है। पिछले साल इसका आयोजन मुंबई में हुआ था।
 
आईफा अवॉर्ड समारोह नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं। समारोह का प्रसारण 90 देशों में होगा। आयोजन पर करीब 30 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओ का हुआ ऐलान, निभाएंगे कस्टम अधिकारी का किरदार

जाट की रफ्तार पड़ी धीमी, दूसरे दिन सनी देओल की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ चिरंजीवी की फिल्म विश्वम्भरा का पहला गाना राम राम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख