मध्यप्रदेश में पहली बार 21st iifa अवॉर्ड समारोह, गृहनगर इंदौर में पहली बार होस्ट करेंगे Salman Khan

Webdunia
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (23:34 IST)
भोपाल। बॉलीवुड का प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवॉर्ड समारोह मार्च माह के अंतिम सप्ताह में मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी। इंदौर में अपने गृहनगर में सलमान खान पहली बार आइफा अवॉर्ड को होस्ट करने जा रहे हैं। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज की मौजूदगी में सोमवार की देर शाम यहां ऐतिहासिक मिंटो हॉल में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की गई।
 
27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होने वाले 21वें आईफा अवॉर्ड समारोह को सलमान खान और अभिनेता रितेष देशमुख होस्ट करेंगे। समारोह में बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और विभिन्न वर्गों में संबंधित अभिनेता, अभिनेत्रियों और अन्य कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
आयोजकों के अनुसार 27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के तहत विभिन्न आयोजन 2 दिन तक इंदौर में और 1 दिन भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में होगा। हालाकि अभी यह तय करना शेष है कि भोपाल में आयोजन किस तिथि को होगा। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईफा अवॉर्ड की मेजबानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की एक नई पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए और सूबे का नया प्रोफाइल बनाने के लिए आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आईफा की टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि कैसे मध्यप्रदेश को आईफा की मेजबानी मिली।
सलमान खान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आईफा का टिकट और मोमेंटो देकर आईफा अवॉर्ड समारोह के आयोजन का ऐलान किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस ने भोपाल के साथ मध्यप्रदेश की तारीफ की। सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ और उन्होंने शहर से जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी ताजा की। मुख्यमंत्री ने सलमान से कहा कि वे मध्यप्रदेश को भी समय दें।
 
आईफा अवॉर्ड समारोह पहली बार वर्ष 2000 में आयोजित किया गया था। यह आयोजन अधिकांशत: विदेशों में ही आयोजित किया गया है और यह पहला अवसर है जब देश में मुंबई के बाहर कहीं और आयोजित किया जा रहा है। पिछले साल इसका आयोजन मुंबई में हुआ था।
 
आईफा अवॉर्ड समारोह नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं। समारोह का प्रसारण 90 देशों में होगा। आयोजन पर करीब 30 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलांग', दिखेगी सोनम की बेवफाई की कहानी

कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा तोहफा, वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन होगा रिलीज

82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन सीख रहे इंस्टाग्राम, यूजर्स बोले- Gen Z के बीच स्वागत है...

धड़क 2 की शूटिंग के दौरान तृप्ति डिमरी को याद आए अपने कॉलेज के दिन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख