IMDB रेटिंग 2022 : 'ए थर्सडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बनी सबसे पॉपुलर इंडियन फीमेल सेंट्रिक फिल्म्स

Webdunia
गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (14:05 IST)
साल 2022 का अब तक का सफर मूवी लवर्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जबकि रिलीज़ की गई फिल्में दर्शकों के लिए अपने थिएटर वाइब्स को वापस लाने के लिए एकदम परफेक्ट ट्रीट थी, फीमेल सेंट्रिक फिल्में अपने दमदार कंटेंट के साथ 2022 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में अपनी जगह बनाकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

 
आईएमडीबी ने 10 सबसे पॉप्युलर फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस साल आई 'ए थर्सडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों के साथ दर्शकों को दमदार कटेंट वाली फिल्में देखने को मिली, जिसमें महिलाओं ने IMDB पर 2022 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की सूची में अपनी जगह बनाई। 
 
इन फिल्मों ने वास्तव में दर्शकों के दिलों पर राज किया और अब भी दर्शक इन फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'ए थर्सडे' में एक तरफ जहां यामी गौतम ने स्कूल टीचर नैना जायसवाल के अपने सीरियस और इंटेंस कैरेक्टर से लोगों को चौंका दिया, जिन्होंने 16 बच्चों को बंधक बनाकर मुंबई पुलिस और मीडिया को जगाया। 
 
वहीं आलिया भट्ट ने वास्तव में गंगूबाई जैसे अपने मजबूत किरदार के साथ थिएटर्स में राज किया और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शकों के सामने पेश किया। इस दोनों ही फिल्मों अपने शानदार कंटेंट के साथ दर्शकों को एक खास संदेश दिया है। इसके अलावा, 7.8 की IMDB रेटिंग के साथ 'ए थर्सडे' और 7.0 के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्मों के लिए एक वेल जस्टिफाईड रेटिंग है।
 
इन फिल्मों के अलावा, 2022 में कुछ और भी अच्छी फिल्में देखी गई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई और सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक हैं। 8.8 के साथ विक्रम, 8.5 के साथ केजीएफ चैप्टर 2, 8.3 के साथ कश्मीर फाइल्स, 8.0 के साथ RRR, 7.4 के साथ झुंड, 7.2 के साथ रनवे 34, सम्राट पृथ्वीराज 7.2 के साथ, और हृदयम 8.1 IMDB रेटिंग के साथ अब तक रिलीज हुई 2022 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई है।
 

सम्बंधित जानकारी

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख