माधुरी दीक्षित के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की मस्ती

Webdunia
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'धड़क' अपनी रिलीज़ के लिए बिल्कुल तैयार है। दर्शक इसके बेस्ब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है इसलिए ये दोनों कलाकार लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 
 
अब प्रमोशन चाहे मीडिया के सामने हो या रियलिटी शो में जाकर। हाल ही में जाह्नवी और ईशान दोनों ही रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में प्रमोशन के लिए पहुंचे। शो में जज की भुमिका खूबसुरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित निभा रही हैं। शो में माधुरी दीक्षित, ईशान खट्टर और जाह्नवी की मस्ती देखने लायक थी। तीनों को साथ देख दर्शक भी बहुत खुश थे। 
 
डांस क्वीन माधुरी ने दोनों के साथ स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया। साथ ही उन्होंने सेल्फीज़ भी ली। उन्हीं में से एक सेल्फी माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। साथ ही धक धक गर्ल ने इस पर प्यार सा कैप्शन लिखा देखो डांस दीवाने के सेट पर कौन आए हैं.. आप दोनों को ही फिल्म धड़क के लिए ऑल द बेस्ट। 
 
 
क्युट स्माइल्स के साथ तीनों ही साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे। जाह्नवी की यह पहली फिल्म होगी। जबकि ईशान इससे पहले इंटरनेशनल फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे अपने भाई शाहिद की तरह ही डांस में भी माहिर हैं। 
 
ऐसे में दोनों की जोड़ी को साथ देखना दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक होगा। माधुरी दीक्षित फिलहाल फिल्म 'कलंक' में शूटिंग कर रही हैं जिसे करण जौहर प्रोड्युस कर रहे हैं। वहीं शशांक खैतान द्वारा निर्देशित फिल्म 'धड़क' के प्रोड्युसर भी करण जौहर ही हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का प्रोमो रिलीज

प्रीति जिंटा ने शुरू की लाहौर 1947 की शूटिंग, सेट से शेयर की BTS तस्वीरें

रवि दुबे ने की पत्नी सरगुन मेहता की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया अपना हीरो

अरनमनई 4 के गाने अचाचो के लिए टोन्ड फिगर हासिल करने के लिए राशि खन्ना ने की कड़ी मेहनत

सनी लियोनी केरल में कर रहीं अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख