थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड की चुप्पी पर कंगना रनौट भड़कीं, सस्पेंड महिला कॉन्स्टेबल को सपोर्ट करने वालों को भी दिया जवाब

WD Entertainment Desk
सोमवार, 10 जून 2024 (11:59 IST)
Kangana Ranaut slap incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद जब 6 जून को दिल्ली रवाना होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं वहां उनके साथ एक शॉकिंग घटना हो गई। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। 
 
इस घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। कुलविंदर कौर का कहना है कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना के एक बयान से नाराज थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि महिलाएं 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठ रही हैं। उस धरने में महिला कॉन्स्टेबल की मां भी शामिल हुई थी। 

ALSO READ: इन लड़कियों से जुड़ चुका है मीका सिंह का नाम, विवादों से है सिंगर का पुराना नाता
 
कंगना रनौट के साथ हुई इस घटना पर कई लोगों ने निंदा की। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से कोई रिएक्शन या सपोर्ट नहीं मिलने पर कंगना ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया। हालांकि इसके बाद कई सेलेब्स कंगना के सपोर्ट में आगे आए और उन्होंने इस घटना की निंदा की। 
 
कंगना रनौट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था। डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद एकदम चुप बैठे हो। लेकिन एक बात याद रखना। अगर कल आप किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे। 
 
उन्होंने लिखा, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायल के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही आपके हक के लिए लड़ती नजर आऊंगी। अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना आपमें से कोई भी मेरे जैसा नहीं है।
 
कंगना ने आगे लिखा, राफा को सपोर्ट करने वाले गैंग, जब आप किसी पर हमले का जश्न मनाते हो तो याद रखना, कभी ये आपके साथ भी हो सकता है। हालांकि बाद में कंगना ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। 
 
वहीं कंगना रनौट ने इस घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ करने वालों को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, हर बलात्कारी, खूनी या चोर के पास अपराध करने का बड़ा भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है। कोई भी अपराध किसी कारण के बिना नहीं होता। फिर भी उन्हें दोषी करार किया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, अगर आप किसी अपराधी की सारे कानूनों को तोड़कर अपराध करने की भावना से जुड़े हैं, तो याद रखे आप अगर इसे सही मानते हैं कि कोई दूसरे के इंटीमेट जोन में घुसे, बिना इजाजत उनके शरीर को छूए और उनका शोषण करे, तो आप बलात्कार और कत्ल को भी सही मानते हैं। 
 
खबरों के अनुसार कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के खिलाफ मोहली एयरपोर्ट पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया है। निलंबित सीआईएसएफ जवान कुलविंदर के‍ खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वॉयरी भी चालू कर दी गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Ramayana में रावण की बहन का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह, कभी सूर्पनखा को जाना ताजा था सबसे सुंदर महिला के रूप में

120 बहादुर में दर्शकों को देखने मिलेंगे रेजांग ला के यह 5 हैरान कर देने वाले क्षण

छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहीं स्मृति ईरानी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से पहला लुक आया सामने

पंचायत 5 का हुआ ऐलान, इस साल प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा नया सीजन

बहते आंसुओं के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही, सोशल मीडिया पर दिया किसी करीबी के निधन का हिंट

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख