धोखे और चालबाजियों से भरा द ट्रेटर्स का ट्रेलर हुआ रिलीज, ये 20 सेलेब्स ले रहे हिस्सा

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 30 मई 2025 (14:44 IST)
प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो 'द ट्रेटर्स' का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इंटरनेशनल हिट रियलिटी सीरीज के इस इंडियन एडैप्टेशन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। ट्रेलर में मेकर्स ने शो के कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई है। 
 
धोखे और चालबाजियों से भरपूर इस रियलिटी सीरीज़ के पहले सीज़न में 20 सेलिब्रिटीज़ हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोज़ी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफ़ी मोतीवाला और उर्फी जावेद शामिल हैं। 
 
शो में सभी एक-दूसरे को चकमा देने की इस गेम में अपनी अक्ल और इरादों की असली परीक्षा देंगे। यह शो धोखे और चालबाजियों से भरा होगा। ट्रेलर में 20 कंटेस्टेंट्स राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में जाते दिख रहे हैं, जहां उनका एक ही मकसद होगा, टाइटल जीतना और मिशनों के ज़रिए जमा हुई बड़ी इनामी रकम हासिल करना। 
 
शो की शुरुआत में होस्ट करण जौहर कुछ खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से 'गद्दार' चुनते हैं। बाकियों को 'मासूम' माना जाता है और उन्हें इन गद्दारों को पहचानकर गेम से बाहर करना होता है। इस गेम में गद्दारी, धोखे और माइंड गेम्स का जबरदस्त पावर प्ले देखने को मिलेगा। गद्दारों का मकसद मासूम खिलाड़ियों को एक-एक कर गेम से बाहर करना है… लेकिन अगर मासूम वक्त रहते उन्हें पहचान लें, तो खेल पलट सकता है! 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
ट्रेलर में जहां एक तरफ दमदार दावे और झगड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ सीक्रेट प्लानिंग, चौंकाने वाले इल्ज़ाम और इमोशनल ब्रेकडाउन भी दिखते हैं, जो साफ इशारा करते हैं कि द ट्रेटर्स में ड्रामा और ट्विस्ट्स की कोई कमी नहीं होने वाली।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा, प्राइम वीडियो पर हम हमेशा कुछ नया और अलग पेश करने की कोशिश करते हैं, खासतौर पर हमारे अनस्क्रिप्टेड कंटेंट में। द ट्रेटर्स के साथ हम एक ऐसे फॉर्मेट में उतर रहे हैं जैसा भारत ने पहले कभी नहीं देखा। ट्रेलर तो सिर्फ एक झलक है उस एड्रेनालिन-भरे, थ्रिलिंग और अनप्रिडिक्टेबल शो की, जो रियलिटी एंटरटेनमेंट को एक नए लेवल पर ले जाएगा। 
 
करण जौहर ने कहा, झूठ, धोखा, साज़िश और ढेर सारा ड्रामा— द ट्रेटर्स एक ऐसा शो है जिसे मिस नहीं किया जा सकता! यहां मुझे पूरा मज़ा आ रहा है, क्योंकि मैं सिर्फ गेम को चलाता नहीं, बल्कि 20 खिलाड़ियों के बीच होने वाले हर एक झगड़े, प्लॉट और हंगामे का सबसे करीब से गवाह भी बनता हूं। ड्रामा बहुत रियल हो जाता है और दांव बहुत ऊंचे। खिलाड़ी जितनी भी प्लानिंग करके महल में आते हैं, सब कुछ पलट जाता है जब मैं उनमें से कुछ को ‘ट्रेटर्स’ चुनता हूं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सरज़मीन मूवी रिव्यू: देशभक्ति, द्वंद्व और दिशाहीनता का टकराव

संजय दत्त की फैन ने मरने से पहले उनके नाम कर दी थी 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी, एक्टर ने बताया उन पैसों का क्या किया

महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, ओपनिंग वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

आमिर खान के घर क्यों पहुंचे थे 25 आईपीएस ऑफिसर? वजह आई सामने

बॉर्डर 2 में हुई मेधा राणा की एंट्री, वरुण धवन के अपोजिट आएंगी नजर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख