पैसे नहीं, इस बात को लेकर होता है करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच झगड़ा, एक्ट्रेस ने खोला राज

WD Entertainment Desk
शनिवार, 20 जुलाई 2024 (10:45 IST)
kareena kapoor : करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन वे अपनी रोमांटिक बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। दोनों अक्सर साथ में रोमांटिक वेकेशन एंजॉय करते हुए नजर आते रहते हैं। 
 
लेकिन ऐसा नहीं हैं कि इस स्वीट कपल के बीच झगड़े नहीं होते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान संग उनका किन बातों को लेकर झगड़ा होता है। करीना कपूर खान ने द वीक को दिए इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की है। 
 
करीना ने कहा, शादी में मुझे अच्छे के लिए बदला है। मैं बहुत जिम्मेदार हूं। हम ऐसे हैं अगर वो मुझे ग्राउंड करता है, तो मैं भी उसे ग्राउंड करती हूं। अगर मैं थोड़ा सा भी क्रेजी हो रही होती हूं, तो वो मुझे बताते है। मैं भी ऐसा ही करती हूं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना ने बताया कि हमारा पैसों को लेकर झगड़ा नहीं होता, लेकिन समय को लेकर हो जाता है। एक बार सैफ सुबह 4:30 बजे आए थे। वह आते ही सोने चले गए। उठने के बाद वह फिर से शूट के लिए निकल गए। तब करीना भी बैंकॉक के लिए रवाना हो रही थीं क्योंकि उनका वहां शूट था। 
 
करीने ने बताया कि इस तरह की सिचुएशन में दोनों को एक दूसरे के लिए समय नहीं मिलता। ऐसे में कपल कभी टाइम निकालकर कैलेंडर लेकर साथ बैठता है और तय करता है कि इस दिन इस समय मिलना है। एक्ट्रेस ने बताया कि सैफ से कई बार एसी को लेकर उनका झगड़ा हो जाता है। 
 
करीना ने कहा, सैफ को हमेशा गर्मी लगती रहती हैं और वो एसी का तापमान 16 डिग्री चाहते हैं। तब मैं ऐसी होती हूं की सैफ... इसपर वो कहते हैं कि मुझे पता है लोग ऐसी के तापमान के चक्कर में भी डायवोर्स कर लेते है। उन्हें 16 डिग्री तापमान चाहिए होता है और मुझे 20 डिग्री। 
 
ऐसे में हम दोनों 19 डिग्री पर सहमति बनाते हैं। लेकिन जब करिश्मा कपूर घर आती हैं तो वो एसी का तापमान 25 डिग्री कर देती हैं। ऐसे में सैफ कहते हैं कि अच्छा है मैंने करीना से शादी की वो 19 डिग्री तापमान पर सेटल तो हो जाती हैं। 
 
बेबो ने ये भी कहा कि सैफ ने उन्हें हल्के में ले रखा है। वह उनकी सारी फिल्में देखती हैं, लेकिन सैफ ने 'क्रू' नहीं देखी है। करीना ने कहा कि इस मामले में उन्होंने उन्हें हल्के में ले रखा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर संजय दत्त का इमोशनल पोस्ट, बोले- हर दिन आपकी याद आती है

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रिलीज हुआ थिएटर: द मिथ ऑफ रियलिटी का ट्रेलर

नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे सुनील दत्त, फिर शुरू हुई मोहब्बत

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

इंडियन सिनेमा में Jr NTR के 25 साल पूरे, मैन ऑफ द मासेस ने सिल्वर जुबली में की एंट्री

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख