Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उदित नारायण की किस कंट्रोवर्सी पर भड़के अमित टंडन, बोले- अगर मेरी पत्नी के साथ किया होता तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Udit Narayan kiss controversy

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (13:45 IST)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण पिछले कुछ वक्त से अपने किस कंट्रोवर्सी की वजह से काफी सुर्खियों में थे। उदित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपनी एक फिमेल फैंस के होंठ पर किस करते नजर आ रहे थे। 
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद उदित नारायण को जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि उदित ने सफाई देते हुए कहा था कि यह फैंस के लिए उनके प्यार का इज़हार था और उनका दिल साफ है। 
 
वहीं अब सिंगर-एक्टर अमित टंडन ने उदित नारायण के बिहेवियर की आलोचना की है। उन्होने कहा कि किसी भी सेलिब्रिटी को अपने बिहैवियर पर कंट्रोल रखना चाहिए और अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। अमित ने कहा, कोई उन्हें बहकाने की कोशिश कर रहा था और उन्होंने वही कर दिया जो एक बूढ़ा इंसान अपने काबू खोने पर करता है। फैंस तो करीब आना चाहते हैं, लेकिन हर इंसान को अपनी लिमिट खुद तय करनी होती है।
 
webdunia
फिल्मीमंत्रा संग बात करते हुए अमित टंडन ने कहा, अगर मेरे जैसा इंसान, जिसकी पत्नी या गर्लफ्रेंड स्टेज पर जाकर फोटो लेने की कोशिश करती और उसके साथ ऐसा होता तो मैं उन्हें बहुत पीटता। फिर वो स्टेज पर गा नहीं पाते। हमें अपने अंदर लिमिटेशन लाना जरूरी है। एक दायरा रखें। 
 
उदित नारायण के बेटे आदित्य को लेकर अमित ने कहा, वो अनप्रोफेशनल और बिगड़ैल हैं। मैं कहने से नहीं हिचक रहा कि ये प्रोफेशनलिज़्म नहीं है। मैं उसे पर्सनली नहीं जानता, हो सकता है वो अच्छा इंसान हो। लेकिन वीडियो देखकर यही लगता है कि रवैया बहुत ‘बिगड़ा हुआ’ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये हैं कश्मीर के प्राचीन हिंदू मंदिर और धर्मस्थल, जहाँ सदियों से गूंजती है आस्था की ध्वनि